नई दिल्ली: अगर आप किसान हैं और अभी तक आपने PM Kisan Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो आपके पास सुनहरा मौका है.
देश के किसानों को आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की शुरुआत की थी. अब तक इस योजना से 11 करोड़ से अधिक किसानों को जोड़ा जा चुका है.
इस योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के खाते में अब तक कुल 16,000 रुपये भेजे जा चुके हैं. हाल ही में इस योजना की आठवों किस्त जारी कर दी गई है.
PM kisan Yojana की आठवीं किस्त बीते महीने ही जारी की गई है. केंद्र सरकार ने देश के 9.5 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये आठवीं किस्त के रूप में जारी किए हैं.
PM kisan Yojana के तहत रजिस्टर्ड किसानों के खाते में सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है. किसानों के खाते में यह रकम 2,000 रुपये की तीन किस्तों में भेजी जाती है. योजना की हर किस्त चार माह के अंतराल पर जारी की जाती है.
यह भी पढ़िए: Gold Price: सोने के दाम में आई भारी गिरावट, रिकॉर्ड कीमत से 6,600 रुपये सस्ता हुआ सोना
मिल सकता है डबल फायदा
अगर आप किसान हैं और अभी तक आपने PM Kisan Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो आपके पास यह सुनहरा मौका है कि आप अभी एक साथ इस योजना की दो किस्तें पा सकते हैं.
अगर आप इस योजना के लिए 30 जून से पहले रजिस्ट्रेशन कराते हैं, तो आपको योजना की किस्त के रूप में डबल फायदा हो सकता है.
अगर आप 30 जून से पहले योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराते हैं, तो आपको जुलाई में इस योजना की पहली किस्त मिल जाएगी.
वहीं अगस्त में इस योजना की नौवीं किस्त जारी की जाएगी. इस लिहाज से रेगिस्तर्तिओन कराते ही कुछ दिनों के भीतर ही आपके खाते में PM kisan Yojana की दो किस्तें आ जाएंगी.
यह भी पढ़िए: Indian Railway: यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, रेलवे ने फिर शुरू किया इन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.