नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने साल 2018 में पीएम किसान योजना की शुरुआत की थी. इस योजना का उद्देश्य देश के किसानों को आर्थिक मदद प्रदान करना है. पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड सभी किसानों को हर साल 6,000 रुपये प्रदान किए जाते हैं. यह राशि किसानों के खाते में तीन किस्तों के रूप में भेजे जाते हैं. किसानों के खाते में 2,000 रुपये की एक किस्त हर चार महीने के अंतराल पर भेजी जाती है.
किसानों के पास एक साथ दो किस्त पाने का मौका
देशभर में कई ऐसे किसान हैं, जिन्होंने अभी तक पीएम किसान योजना के लिए आवेदन नहीं किया है. ऐसे किसानों के पास बड़ा मौका है कि वे एक साथ पीएम किसान सम्मान निधि की दो किस्तें खाते में पा सकते हैं.
पीएम मोदी ने योजना की 10वीं किस्त 1 जनवरी, 2022 को रजिस्टर्ड किसानों के खाते में जारी की थी. इस लिहाज से योजना की 11वीं किस्त चार महीने के अंतराल के बाद अप्रैल के महीने में जारी की जा सकती है. ऐसे में कोई भी ऐसा किसान, जो पीएम किसान योजना की सभी शर्तों को पूरा करता है. वह अगर 31 मार्च, 2022 से पहले इस योजना के लिए आवेदन करता है, तो उसके खाते में 11वीं किस्त के साथ ही 10वीं किस्त के पैसे भी भेज जाएंगे.
किस्त पाने के लिए बस करना होगा ये काम
वे किसान जिन्होंने अब तक पीएम किसान योजना के लिए आवेदन नहीं किया है, वे अगर तय समय सीमा से पहले आवेदन करते हैं, तो उन्हें एक साथ खाते में 4,000 रुपये पाने का मौका मिल सकता है.
इस बात का ध्यान रखें कि अब केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईससी कराना अनिवार्य कर दिया है. अगर किसान 31 मार्च से पहले अपने पीएम किसान खाते की केवाईसी नहीं कराते हैं, तो उनके खाते में योजना की 11वीं किस्त नहीं जारी की जाएगी.
यह भी पढ़िए: महिला दिवस पर पत्नी को दें सुरक्षित भविष्य का तोहफा, मामूली बचत पर मिलेगी 1.20 लाख की पेंशन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.