Post Office Scheme, How to Earn Money: अगर आप भी कम पैसों के निवेश में एक मोटा मुनाफा पाना चाहते हैं तो आपके लिए ये स्कीम काफी असरदार हो सकती है. दरअसल, पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम चल रही है. इन स्कीम के तहत कम पैसा निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे में यहा पैसा जमा कर अच्छा रिटर्न पाना एक बेहतरीन ऑप्शन है. एक ऐसी ही खास योजना है जिसमें कम पैसे में आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है. इसका नाम है पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Scheme). इस स्कीम के तहत हर दिन सिर्फ 50 रुपये यानी एक महीने में 1500 रुपये जमा कराने होंगे.
35 लाख रुपये मिलेंगे एकमुश्त
नियमित तौर पर यह राशि जमा करने पर आने वाले समय में आपको 31 से 35 लाख तक का फायदा मिलेगा. और खास बात ये है कि इसमें लाइफ इंश्योरेंस का भी फायदा मिलता है. इस पॉलिसी को खरीदने के बाद आप लोन का लाभ भी ले सकते हैं. हालांकि पॉलिसी को खरीदे जाने के 4 साल बाद ही लोन लिया जा सकता है.
इस तरह से करें निवेश, मिलेगा फायदा
19 से 55 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना में निवेश कर सकता है. इस योजना के तहत न्यूनतम बीमा राशि 10,000 रुपये से 10 लाख रुपये तक हो सकती है. इस योजना का प्रीमियम भुगतान हर महीने, तिमाही, छह महीने या सालाना किया जा सकता है. आपको प्रीमियम का पेमेंट करने के लिए 30 दिन की छूट मिलती है. आप इस इस स्कीम पर लोन भी ले सकते हैं. इस स्कीम को लेने के 3 साल बाद आप इसे सरेंडर भी कर सकते हैं. लेकिन ऐसे में आपको कोई फायदा नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: इन किसानों को लौटाने होंगे किस्त के पैसे, ऐसे देखें लिस्ट में नाम
इतना होगा फायदा
मान लीजिए 19 साल की उम्र में कोई व्यक्ति इस स्कीम में निवेश करता है और 10 लाख रुपए की पॉलिसी खरीदता है तो उसका 55 साल के लिए मासिक प्रीमियम 1515 रुपए, 58 साल के लिए 1463 रुपए और 60 साल के लिए 1411 रुपए होगा. ऐसी स्थिति में पॉलिसी खरीदार को 55 साल के लिए 31.60 लाख रुपये, 58 साल के लिए 33.40 लाख रुपये और 60 साल के लिए 34.60 लाख रुपये का मेच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.