Quiz: ऐसी कौन सी चीज है जिसके पैर नहीं है, लेकिन फिर भी वह चढ़ती है और उतरती भी है?

General Knowledge Questions: UPSC समेत देश में होने वाली कई बड़ी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के जवाब देने से लेकर पहेली भी सुलझाने के लिए कह दिया जाता है. ऐसे में आपको देश व दुनिया की छोटी से बड़ी सभी जानकारी होनी चाहिए.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 14, 2023, 12:59 PM IST
  • वेटिकन सिटी ऐसा देश है, जहां एक भी मुसलमान नहीं है
  • बिच्छू, ऐसा जीव है, जो बच्चा करने के बाद मर माता है
Quiz: ऐसी कौन सी चीज है जिसके पैर नहीं है, लेकिन फिर भी वह चढ़ती है और उतरती भी है?

General Knowledge Questions: GK यानी सामान्य ज्ञान (General Knowledge). इसे जनरल नॉलेज भी कहा जाता है. जनरल नॉलेज कोई स्पेशल पढ़ाई नहीं है, बल्कि यह ऐसा ज्ञान होता है जो हर किसी के भीतर सामान्य रूप से होता है. हालांकि, यह सामान्य नॉलेज कोई मामूली चीज नहीं है. जनरल नॉलेज के सवालों के उत्तर देकर भी आज एक बड़ा मुकाम पाया जा सकता है.

UPSC समेत देश में होने वाली कई बड़ी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के जवाब देने से लेकर पहेली भी सुलझाने के लिए कह दिया जाता है. ऐसे में आपको देश व दुनिया की छोटी से बड़ी सभी जानकारी होनी चाहिए.

सवाल- किस देश में जेल से भागना अपराध नहीं है?
जवाब- जर्मनी ऐसा देश है, जहां जेल से भागने की कोशिश करना कोई अपराध नहीं है.

सवाल- भारत की पहली खुली जेल कौन सी है?
जवाब- भारत की पहले खुली जेल 1905 में मुंबई में खोली गई थी.

सवाल- इस्लाम मुक्त देश कौन सा है?
जवाब- वेटिकन सिटी ऐसा देश है, जहां एक भी मुसलमान नहीं है.

सवाल- किस जीव के दांत नहीं होते?
जवाब- नीली व्हेल

सवाल- ऐसा जानवर जो खुद को गर्भवती कर सकता है?
जवाब- हरा एनाकोंडा

सवाल- उस जानवर का नाम बताएं, जो बच्चा पैदा करने के बाद मर जाता है?
जवाब- बिच्छू, ऐसा जीव है, जो बच्चा करने के बाद मर माता है.

सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जिसके पैर नहीं है, लेकिन फिर भी वह चढ़ती है और उतरती भी है?
जवाब- दारू

सवाल- वो कौन है जो भिखारी नहीं है लेकिन पैसे मांगता है, लड़की नहीं है लेकिन पर्स रखता है, पुजारी नहीं है लेकिन घंटी बजाता है?
जवाब- कंडक्टर

ये भी पढ़ें- Quiz: किस देश में महिलाओं के अंडरगारमेंट्स पहनने की मनाही है?

ट्रेंडिंग न्यूज़