Ration Card से जुड़ी सुविधाएं मिलेंगी मोबाइल पर, इस ऐप से उठाएं सारे फायदे

Ration Card: यह ऐप राशन कार्ड से जुड़ी कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराता है. यह 10 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 11, 2021, 01:32 PM IST
  • जानिए ऐप पर आपको क्या सुविधाएं मिलेंगी
  • राशन कार्ड धारक घर बैठे उठा सकेंगे लाभ
Ration Card से जुड़ी सुविधाएं मिलेंगी मोबाइल पर, इस ऐप से उठाएं सारे फायदे

नई दिल्लीः Ration Card: अब मोबाइल ऐप से राशन कार्ड (Ration Card) से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी. हाल ही में वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत केंद्र सरकार ने मेरा राशन (Mera Ration) नामक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इसके बाद राशन कार्ड से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान मोबाइल एप के जरिए किया जा सकता है. इससे राशन कार्ड धारक घर बैठे राशन संबंधी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. 

10 भाषाओं में उपलब्ध है ऐप
यह ऐप राशन कार्ड से जुड़ी कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराता है. यह 10 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध है. इससे राशन कार्ड के लिए पंजीकरण (Ration Card Registration) किया जा सकता है. यही नहीं राशन कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है. 

आप यह भी चेक कर सकते हैं कि आपका राशन कार्ड आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक है या नहीं. काम या किसी अन्य सिलसिले में दूसरे राज्यों में प्रवास करने वाले लोग भी इसका लाभ उठा सकेंगे. वे रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

यही नहीं ऐप की सहायता से पता लगाया जा सकता है कि राशन कार्ड धारकों को क्या-क्या लाभ दिए जा रहे हैं. ऐप में माइग्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. 

एंड्रायड यूजर्स प्ले स्टोर से 'मेरा राशन' ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप पर आधार या राशन कार्ड नंबर से लॉगइन किया जा सकता है. 

ऐप से ये सुविधाएं मिलेंगी
मेरा राशन ऐप के जरिए प्रवासी अपने माइग्रेशन डिटेल्स चेक कर सकते हैं. राशन कार्ड धारक खाद्यान्न की पात्रता जांच सकते हैं. वे आधार सीडिंग का स्टेटस चेक कर सकते हैं. हाल का ट्रांजेक्शन देख सकते हैं. उचित मूल्य की दुकान का पता लगा सकते हैं. सुझाव और प्रतिक्रिया दे सकते हैं. 

बता दें कि देश के करीब 3.7 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में राशन कार्ड से जुड़ी सभी सेवाएं मिल रही हैं. 

यहां आप राशन कार्ड के लिए आवेदन, अपडेट, राशन-आधार लिंक जैसी सुविधाएं का लाभ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़िएः DU Admission: डीयू में प्रवेश परीक्षा से होंगे दाखिले, अकादमिक काउंसिल ने दी मंजूरी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़