नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (SBI)ने क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आखिरी तारीख़ बढ़ाने का फैसला किया है. अगर आपने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, तो आपके पास इन पदों पर आवेदन का सुनहरा मौका है.
SBI ने बढ़ाई आखिरी तारीख
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)ने क्लर्क के 5,237 रिक्त पद पदों पर आवेदन जारी किए हैं. अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आप 20 मई, 2021 से पहले इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
पहले इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 17 मई, 2021 थी, जिसे अब बढ़ाकर 20 मई कर दिया गया है.
आवेदन के किए जरूरी तिथियां
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 27 अप्रैल, 2021
आवेदन समाप्त होने की तिथि: 20 मई, 2021
प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि: जून, 2021
मुख्य परीक्षा की तिथि: 31 जुलाई, 2021
आवेदन शुल्क
SBI क्लर्क के पदों पर आवेदन के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, EWS श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये अदा करने होंगे.
इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, एक्सएस तथा डीएक्सएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क से छूट प्रदान की गई है.
यह भी पढ़िए: बैंक ग्राहकों की बढ़ सकती है परेशानी, कुछ समय के लिए बंद रहेगी ये जरूरी सुविधा
चयन प्रक्रिया
SBI क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यह दोनों परीक्षाएं ऑनलाइन संपन्न कराई जाएंगी.
प्रारंभिक परीक्षा वैकल्पिक होगी. इस परीक्षा को तीन भागों में बांटा गया है- अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता और तर्क क्षमता.
कैसे करें आवेदन
आप इन पदों पर SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़िए: PF Update: कोरोना काल में इलाज के लिए PF अकाउंट से निकाल सकते हैं पैसे, क्लेम करना हुआ आसान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.