नई दिल्ली: अगर आप सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. देश का प्रतिष्ठित बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) में आवेदन जारी की गई है. अगर आप इस जॉब में रूचि रखते हैं और जॉब से जुड़ी सारी योग्यताओं को पूरी करते हैं तो 10 दिसबंर, 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
पद का नाम
बैंक ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियां जारी की है. बता दें कि एग्जाम जनवरी 2021 में आयोजित की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
चयनित प्रक्रिया
परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, स्थानीय भाषा परीक्षण (local language test) देना होगा. कैंडिडेट को किसी भी प्रकार का कोई इंटरव्यू (no interview) नहीं देना होगा. ऑनलाइन परीक्षा (online examination) पास करने वाले अभ्यर्थियों का स्थानीय भाषा का टेस्ट होगा. अपरेंटिसशिप (apprenticeship) की अवधि 3 वर्ष की है. चयनित अप्रेंटिस को बैंक में 3 साल के दौरान आईआईबीएफ की परीक्षाएं (IIBF examinations) क्वालिफाई करनी होंगी.
आयु सीमा
कैंडिडेट (candidate) की उम्र 31.10.2020 को कम से कम 20 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए. कैंडिडेट का जन्म 01.11.1992 से पहले और 31/10/2000 के बाद नहीं होना चाहिए. आरक्षित वर्ग (reserved category) के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु में छूट नियमानुसार दी जायेगी.
स्टाइपेंड
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह पहले 1 वर्ष के दौरान प्रति माह 15,000 रुपये का स्टाइपेंड (stipend) , दूसरे वर्ष के दौरान प्रति माह 16,500 रुपये और तीसरे वर्ष के दौरान प्रति माह 19,000 रुपए और अन्य भत्ते (allowances) मिलेंगे.
Military Post पर भर्ती के अभ्यर्थियों को राहत, जानिए क्या हुए बदलाव, लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर.
किस राज्य में कितनी वेकेंसी
गुजरात - 480
मध्य प्रदेश - 430
छत्तीसगढ़ - 90
पश्चिम बंगाल - 480
आंध्र प्रदेश - 620
कर्नाटक - 600
ओडिशा - 400
तेलंगाना - 460
तमिलनाडु - 470
पांडिचेरी - 6
हरियाणा - 162
पंजाब - 260
हिमाचल प्रदेश - 130
दिल्ली - 7
उत्तराखंड - 269
राजस्थान - 720
केरल - 141
उत्तर प्रदेश - 1206
महाराष्ट्र - 644
अरुणाचल प्रदेश - 25
असम - 90
मणिपुर - 12
मेघालय - 40
मिजोरम - 18
नागालैंड - 35
त्रिपुरा -30
बिहार - 475
झारखंड - 200
तारीख
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 10 दिसंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन की प्रिंटेड कॉपी लेने की अंतिम तिथि- 25 दिसंबर 2020
ऑनलाइन परीक्षा की तारीख : जनवरी, 2021
आवेदन शुल्क
General / OBC / EWS - 300 रुपये
SC, ST, PWAD: कोई फीस नहीं
फीस का भुगतान debit card / credit card / internet banking बैंकिंग के जरिए होगा.
जॉब से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
http://sbi.co.in
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234