फिर शुरू होने जा रहीं इंटरनेशनल फ्लाइट्स, जानिए कब से?

सरकार ने शेड्यूल्ड इंटरनेशनल फ्लाइट्स दोबारा से शुरू करने का फैसला किया है. कोविड-19 महामारी की वजह से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें करीब दो साल से बंद हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 8, 2022, 07:58 PM IST
  • 27 मार्च से शुरू होंगी शेड्यूल्ड इंटरनेशनल फ्लाइट्स
  • केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी जानकारी
फिर शुरू होने जा रहीं इंटरनेशनल फ्लाइट्स, जानिए कब से?

नई दिल्लीः सरकार ने शेड्यूल्ड इंटरनेशनल फ्लाइट्स दोबारा से शुरू करने का फैसला किया है. कोविड-19 महामारी की वजह से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें करीब दो साल से बंद हैं. कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण देश में अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं 23 मार्च 2020 से स्थगित थीं. नागर विमानन मंत्रालय के अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी दी कि शेड्यूल्ड इंटरनेशनल फ्लाइट्स 27 मार्च से शुरू होंगी.

अभी 35 देशों के लिए उड़ान भर रहे हैं विमान
हालांकि, जुलाई 2020 से करीब 35 देशों के साथ ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन हो रहा है. नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘उद्योग से जुड़े लोगों के साथ विचार-विमर्श और कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी को देखते हुए हमने 27 मार्च 2022 से अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय किया है.’ 

उन्होंने कहा कि इस निर्णय के साथ एयर बबल व्यवस्था को हटा दिया गया है. सिंधिया ने कहा, ‘इस निर्णय के साथ मैं आश्वस्त हूं कि विमानन उद्योग नयी ऊंचाइयों पर पहुंचेगा.’ 

'स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों का सख्ती से होगा पालन' 
मंत्रालय ने बयान में कहा कि 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 10 फरवरी को जारी दिशानिर्देशों के सख्ती से अनुपालन के साथ किया जाएगा. बयान में कहा गया है, ‘विश्वभर में कोरोना रोकथाम टीकाकरण अभियान को मान्यता देने और उद्योग से जुड़े लोगों के साथ परामर्श के बाद सरकार ने 27 मार्च से भारत से आने-जाने वाली शेड्यूल्ड इंटरनेशनल फ्लाइट्स को फिर से शुरू करने का निर्णय किया है.’ 

मंत्रालय ने कहा कि भारत के लिए और भारत से अनुसूचित वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं का निलंबन 26 मार्च 2022 तक जारी रहेगा और एयर बबल व्यवस्था भी तब तक ही रहेगी. 

गौरतलब है कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 26 नवंबर 2021 को 15 दिसंबर 2021 से अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा की थी. 

इसके एक दिन बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए नागर विमानन मंत्रालय और डीजीसीए से अपने निर्णय पर फिर से विचार करने के लिए कहा था. इसके बाद मंत्रालय ने अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को शुरू करने का फैसला टाल दिया था.

यह भी पढ़िएः बिना इंटरनेट कनेक्शन भी कर सकेंगे डिजिटल लेन-देन, जानिए कैसे?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़