नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Virus Pandemic) के कारण साल 2020 पूरी तरह से कठिनाइयों भरा रहा. इस साल सबसे अधिक समस्याओं का सामना अगर किसी को करना पड़ा तो वो हैं मजदूर और छात्र, इस साल मध्यमवर्गीय परिवार के छात्र जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें भी कई परेशानियों से जूझना पड़ा और छोटी कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों के स्कूल बंद होने से उनकी पढ़ाई बहुत बाधित हुई. अब धीरे धीरे परिस्थितियों में सुधार आ रहा है और जनजीवन पहले की तरह पटरी पर लौट रहा है.
जनवरी से कई राज्यों में खुल रहे हैं स्कूल कॉलेज
उल्लेखनीय है कि मार्च में जब देश में कोरोना वायरस पैर पसार रहा था तब सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गयी थी. स्कूल, कॉलेज और सभी कोचिंग संस्थान बन्द कर दिए गए थे लेकिन अब Unlock का दौर शुरू होने से शैक्षणिक संस्थाओं को खोला जा रहा है. हालांकि कई जगहों से दोबारा वायरस फैलने की खबरें भी आ रही हैं जो लोगों को विचलित कर रही हैं.
आपको बता दें कि नये साल की दस्तक के साथ जनवरी से ही कई राज्यों ने स्कूल खोलने की तैयारी की है. बिहार, महाराष्ट्र से लेकर कर्नाटक तक ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. लेकिन कुछ राज्य अभी भी असमंजस में हैं.
क्लिक करें- पांच देशों में फ़ैल रहा है Corona का नया स्ट्रेन, Britain में उड़ानों पर रोक
बिहार में भी खुलने जा रहे स्कूल और कोचिंग संस्थान
गौरतलब है कि बिहार सरकार ने भी सरकारी स्कूलों और कोचिंग सेंटर्स खोलने का आदेश जारी किया है. इस नये आदेश के अनुसार, 4 जनवरी 2021 से पूरे राज्य के सभी सरकारी स्कूलों और कोचिंग सेंटरों को खोला जाएगा. इसके बाद 4 जनवरी से खुलने वाली वरिष्ठ कक्षाओं में निशुल्क मास्क भी वितरित किए जाएंगे.
इसके अलावा महाराष्ट्र के नासिक शहर के शहरी और ग्रामीण इलाकों के स्कूल 9 से 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए 4 जनवरी से फिर से खुलेंगे. महाराष्ट्र के ज्यादा से ज्यादा शहर अपने क्षेत्रों में स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय ले रहे हैं .स्कूल खुलने के बाद टीचर्स का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234