Share Market ने बनाया नया रिकॉर्ड, Nifty और BSE के इन Stocks में आया बड़ा उछाल

Share Market Record: शेयर मार्केट ने इस हफ्ते खुलते ही नया रिकॉर्ड बना दिया है. निफ्टी पहली बार 23,038 के लेवल पर खुला है. जबकि सेंसेक्स भी 75,655 के लेवल पर ओपन हुआ.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 27, 2024, 01:27 PM IST
  • निफ्टी के 24 शेयरों में उछाल
  • BSE सेंसेक्स के 19 शेयरों में तेजी
Share Market ने बनाया नया रिकॉर्ड, Nifty और BSE के इन Stocks में आया बड़ा उछाल

नई दिल्ली: Share Market Record: इस हफ्ते शेयर मार्केट खुलते ही स्टॉक्स में बड़ा उछाल आया है. चुनावी माहौल में शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया है. निफ्टी पहली बार 23,038 के लेवल पर ओपन हुआ है. सेंसेक्स 75,655 के लेवल पर खुला, यह ऑलटाइम हाई माना जा रहा है. आइए, जानते हैं कि कौनसे शेयर्स में तेजी आई है?

BSE ने भी बनाया रिकॉर्ड
मार्केट में तेजी के दौरान BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 419.82 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. ये भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है. 

ये हैं टॉप गेनर्स और टॉप लूजर
शेयर मार्केट में तेजी आने पर 1640 शेयर बढ़े हैं. जबकि 1726 शेयर गिरे हैं. 133 शेयर ऐसे हैं जिन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. 
टॉप गेनर्स: निफ्टी पर डिविस लैब्स, अदानी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक और टीसीएस टॉप गेनर हैं.
टॉप लूजर: ओएनजीसी, विप्रो, अदानी एंटरप्राइजेज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और आयशर मोटर्स टॉप लूजर हैं.

सेंसेक्स के किन शेयर्स में आई तेजी?
BSE सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी आई. 11 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. 
टॉप गेनर्स: एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और भारती एयरटेल में उछाल आया. 
टॉप लूजर: विप्रो, मारुति, एनटीपीसी, एमएंडएम, पावरग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर हैं.

निफ्टी के किन शेयर्स में आई तेजी?
निफ्टी के 50 में से 24 शेयरों में उछाल आया. 24 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. 
टॉप गेनर्स: डीवीज लैब्स, हिंडाल्को, अडानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर हैं. 
टॉप लूजर: अडानी एंटरप्राइजेज, विप्रो और ओएनजीसी में गिरावट आई है. 

ये भी पढ़ें- Gold Silver Price: सर्राफा बाजार में मंदा हो गया सोना-चांदी, जानें यूपी से लेकर राजस्थान में क्या है मेटल का रेट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़