सोलर पैनल लगवा कर दूर होगी बिजली बिल की टेंशन! लगवाने का इतना पैसा देगी सरकार

ज्यादा बिजली का बिल हमारा बजट बिगाड़ने में एक अहम भूमिका निभाता है. लेकिन अगर आप भी बिजली के बिल से परेशान हैं तो सोलर पैनल इसे कम करने का सबसे कारगर उपाय साबित हो सकता है. साथ ही सोलर पैनल लगवाने के लिए आपको सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता का लाभ भी मिलेगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 6, 2022, 10:08 AM IST
  • सोलर पैनल से दूर होगी बिजली बिल की चिंता
  • सरकार देगी सोलर पैनल लगवाने का पैसा
सोलर पैनल लगवा कर दूर होगी बिजली बिल की टेंशन! लगवाने का इतना पैसा देगी सरकार

नई दिल्ली. गर्मियों का महीना आते ही बिजली की दिक्कत शुरू हो जाती है. लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी बिजली कटने और गर्मियों में ज्यादा इस्तेमाल की वजह से आने वाले बिल से होती है. 

ज्यादा बिजली का बिल हमारा बजट बिगाड़ने में एक अहम भूमिका निभाता है. लेकिन अगर आप भी बिजली के बिल से परेशान हैं तो सोलर पैनल इसे कम करने का सबसे कारगर उपाय साबित हो सकता है. साथ ही सोलर पैनल लगवाने के लिए आपको सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता का लाभ भी मिलेगा. 

कैसे काम करता है सोलर पैनल

आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाकर जरूरत भर की बिजली पैदा कर सकते हैं. अगर आपके घर में 3-4 पंखे, लगभग 6-8 एलईडी बल्ब, 1 पानी की मोटर, टीवी और फ्रिज जैसे बिजली के उपकरण इस्तेमाल हो रहे हैं तो आपको 6 से 8 यूनिट बिजली की जरूरत पड़ेगी. 

अगरल आप 4 सोलर पैनल को लगवा रहे हैं तो आपको इतने उपकरण चलाने के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध हो जाएगी. बता दें कि सोलर पैनल सूरज के रोशनी की गर्मी से बिजली उतपन्न करता है. 

सरकार देती है पैसा

सरकार इन दिनों देश में सौर और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के मिशन पर काम कर रही है. ऐसे में सरकार सोलर पैनल लगवाने वालों को आर्थिक सहायता भी देती है. भारत में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने सोलर रूफ टॉप योजना की शुरआत की है. अगर आप 3 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाते हैं तो सरकार आपको 40 फीसदी तक की सब्सिडी भी देगी.

आप solarrooftop.gov.in वेबसाइट पर जाकर सब्सिडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यानी अगर आपको सोलर पैनल लगवाने में 1 लाख का खर्च आ रहा है तो सरकार आपको 40 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता सब्सिडी के तौर पर देगी.

यह भी पढ़ें: Gold Price: सोने की कीमतों में लगातार गिरावट जारी, ऑल टाइम हाई रेट से हुआ 7,660 रुपये सस्ता

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़