जल्दी ही आपकी जेब में खनखनाएगा 20 रुपये का सिक्का, जानिए खासियत

केंद्र सरकार ने पिछले साल 8 मार्च 2019 को सिक्कों की नई सीरीज जारी की थी. इस सीरीज में 20 रुपये के सिक्के को भी शामिल किया गया था. इन सिक्कों को खासतौर पर दृष्टिबाधितों के लिए तैयार किया गया है. उनके लिए अब सिक्कों की पहचान करना आसान होगा. ये सिक्का अब तक जारी सभी सिक्कों से अलग होगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 21, 2020, 09:23 PM IST
जल्दी ही आपकी जेब में खनखनाएगा 20 रुपये का सिक्का, जानिए खासियत

नई दिल्लीः नए-नए नोट और रंग-बिरंगी करंसी में जल्द ही एक नया सदस्य शामिल होने वाला है. लॉकडाउन के बाद जब आप बाहर निकलेंगे तो हो सकता है कुछ दिनों बाद आपकी जेब में नया सिक्का खनखनाता नजर आए. जल्द ही इस फेहरिस्त में 20 रुपये का सिक्का अपनी जगह बनाएगा. ऐसा पहली बार होगा कि बाजार में 20 रुपये का सिक्का आम चलन में आएगा.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई मिंट (टकसाल) में बने इस सिक्के को आरबीआई को सौंपा गया है. आरबीआई को कुल 10 लाख सिक्कों की खेप सौंपी गई है. जल्द ही आरबीआई इन सिक्कों को बैंकों के लिए जारी करेगा. मुंबई के अलावा कोलकाता, नोएडा और हैदराबाद मिंट (टकसाल) में भी 20 रुपए के सिक्कों का निर्माण हो रहा है.

दृष्टिबाधित लोगों के लिए होगा खास
केंद्र सरकार ने पिछले साल 8 मार्च 2019 को सिक्कों की नई सीरीज जारी की थी. इस सीरीज में 20 रुपये के सिक्के को भी शामिल किया गया था. इन सिक्कों को खासतौर पर दृष्टिबाधितों के लिए तैयार किया गया है. उनके लिए अब सिक्कों की पहचान करना आसान होगा. ये सिक्का अब तक जारी सभी सिक्कों से अलग होगा. 

11 साल बाद आएगा कोई सिक्का
वित्त मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस सिक्के में 12 कोने होंगे. 11 साल बाद कोई नया सिक्का जारी हो रहा है. इससे पहले मार्च 2009 में 10 रुपए का सिक्का जारी किया गया था. आम चलन के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही 20 रुपए का सिक्का जारी कर सकता है.

UP सरकार ने उठाए जॉब के लिए विशेष कदम

यह है सिक्के की खासियत

  • ये सिक्का 20 एमएम व्यास का होगा.
  • सिक्के में 12 कोने होंगे.
  • 20 के सिक्के में 10 रुपए के सिक्के की तरह 2 रिंग होगी. 
  • 20 के सिक्के में 10 रुपए के सिक्के की तरह रिंग पर चारों तरफ निशान नहीं होंगे.
  • ऊपर की रिंग पर 65 फीसदी तांबा, 15 फीसदी जिंक और 20 फीसदी निकेल होगा.
  • अंदर की रिंग पर 75 फीसदी कॉपर, 20 फीसदी जिंक और 5 फीसदी निकेल होगा.

छुट्टे पैसों की होगी आसानी
सिक्के का वजन 8.54 ग्राम होगा. सिक्के में सामने की तरफ अशोक पिलर का चित्र होगा. नीचे की तरफ सत्यमेव जयते लिखा होगा. दाएं और बाएं की तरफ भारत और इंडिया लिखा रहेगा. नीचे रुपये के चिह्न के साथ 20 लिखा होगा. सिक्के में पीछे की तरफ बड़े अक्षरों में 20 लिखा होगा.

इसके अलावा अनाज की बाली का भी चिन्ह होगा. नीचे सिक्के की छपाई का साल भी होगा. 20 रुपये का सिक्का भी पहली बार जारी किया गया है. इस सिक्के को इसी साल बाजार में उतारने की तैयारी है. 20 रुपये का सिक्का होने से लोगों को छुट्टे पैसों की आसानी होगी.

लॉकडाउन में हाइवे पर ट्रांसपोर्ट सर्विस के लिए खास इंतजाम, सरकार ने दी सुविधा

 

ट्रेंडिंग न्यूज़