नई दिल्ली. अपने बुरे आर्थिक दौर में चल रहे श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अपने इस्तीफे पर दस्तखत कर दिया है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अपना इस्तीफा देकर अपनी पत्नी और दो सुरक्षा कर्मियों के साथ मालदीव भाग गए हैं.
सैन्य विमान से छोड़ा देश
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने आज तड़के सुबह ही एक सैन्य विमान के जरिए देश से बाहर जाने के लिए उड़ान भरी. बताया जा रहा है कि, श्रीलंका में चल रहे व्यापक विरोध प्रदर्शन और राष्ट्रपति आवास को कब्जाए जाने के बाद, राजपक्षे मालदीव भाग गए हैं.
Sri Lankan President Gotabaya Rajapaksa flies out of the country, reports AFP News Agency quoting officials
(File Pic) pic.twitter.com/vb7LLlTJTk
— ANI (@ANI) July 12, 2022
5 जुलाई से ही गायब थे राजपक्षे
बता दें कि, गोटबाया राजपक्षे 5 जुलाई से ही गायब चल रहे थे. पूरे श्रीलंका में खुद के खिलाफ नाराजगी, गुस्सा और व्यापर विरोध प्रदर्शन के बाद उन्होंने राष्ट्रपति आवास को छोड़ दिया था और समुद्र के बीच एक बोट में शरण ली थी.
20 जुलाई को होगा राष्ट्रपति का चुनाव
बता दें कि, श्रीलंका को बेहद जल्द एक नया राष्ट्रपति मिलने वाला है. खबर है कि, श्रीलंका की संसद द्वारा आगामी 20 जुलाई को राष्ट्रपति का चुनाव किया जाएगा. संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने इस बात का ऐलान किया है. ये फैसला आज सभी दलों के नेताओं की हुई एक अहम बैठक के दौरान लिया गया.
श्रीलंका संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने कहा कि, 13 जुलाई को राजपक्षे का इस्तीफा मिलने के बाद, राष्ट्रपति पद की घोषणा के लिए 15 जुलाई को संसद की बैठक बुलायी जाएगी. इसके बाद 19 जुलाई को फिर से नामांकन स्वीकार करने के लिए एक बैठक बुलाई जाएगी. नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 20 जुलाई को संसदीय मतदान होगा.
राष्ट्रपति के आवास में मौजूद हैं प्रदर्शनकारी
श्री लंका में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी श्रीलंका के राष्ट्रपति आवास पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं. उनका कहना है कि, वे तब तक राष्ट्रपति आवास को खाली नहीं करेंगे जब तक गोटबाया राजपक्षे अपना इस्तीफा नहीं सौंप देते हैं.
यह भी पढ़ें: शिंजो आबे को लेकर चीन और ताइवान के बीच बढ़ा तनाव, जानिए क्या है माजरा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.