ट्विटर पर लगेगी फेक न्यूज पर लगाम, कंपनी ने शुरू किया बर्डवॉच प्रोग्राम

ट्विटर ने आईओएस, एंड्रॉयड और डेस्टकटॉप प्लेटफॉर्म के लिए बर्डवॉच नोट्स को शुरू कर दिया है. इससे यूजर्स फेक न्यूज और गलत जानकारियों के बारे में पता लगा सकेंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 3, 2021, 04:40 PM IST
  • एंड्रॉयड या आईओएस में ट्विटर पर दिखाई देंगे बर्डवॉच नोट्स
  • भ्रामक सूचनाओं पर नकेल कसने का प्रयास
ट्विटर पर लगेगी फेक न्यूज पर लगाम, कंपनी  ने शुरू किया बर्डवॉच प्रोग्राम

नई दिल्ली: ट्विटर ने घोषणा की है कि इसने आईओएस, एंड्रॉयड और डेस्टकटॉप प्लेटफॉर्म के लिए बर्डवॉच नोट्स को शुरू कर दिया है. इससे यूजर्स फेक न्यूज और गलत जानकारियों के बारे में पता लगा सकेंगे.

इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने अमेरिका में कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए इस साल जनवरी में प्रोग्राम के पायलट वर्जन को शुरू लॉन्च किया था.

एंड्रॉयड और आईओएस में ट्विटर पर दिखाई देंगे बर्डवॉच नोट्स 

कंपनी ने बुधवार को देर एक ट्वीट करते हुए कहा, जब आप एंड्रॉयड या आईओएस पर ट्विटर के पेज पर जाएंगे, तो आपको बर्डवॉच नोट्स दिखाई देगा.

यह किसी ट्वीट पर एक कार्ड के रूप में दिखाई देगा. फिलहाल यह फीचर सिर्फ पायलट पार्टिसिपेंट्स के लिए ही उपलब्ध है.

बर्डवॉच का मकसद ट्वीट्स में सहायक संदर्भ को जोड़कर लोगों को सूचित करते रहने में मदद करना है.

कंपनी ने ऐलान किया, यह सुविधा का लाभ उन्हीं यूजर्स को मिलेगा, जो फिलहाल बर्डवॉच में भाग ले रहे हैं और अधिक आसानी से सबसे उपयोगी नोट्स की पहचान और मूल्यांकन कर पा रहे हैं.

यह भी पढ़िए: NEET परीक्षा के आयोजन को लेकर जल्द फैसला लेगा एनटीए, परीक्षा की तारीख में हो सकता है बदलाव

भ्रामक सूचनाओं पर नकेल कसने का प्रयास

ट्विटर ने आगे कहा, इन नोटों को जानबूझकर ट्विटर से अलग रखा जा रहा है. बर्डवॉच को बनाते वक्त हमने इस बात का ध्यान रखा कि यह ऐसे संदर्भों को जोड़े, जो लोगों को सही जानकारी दें और इससे हमें उनका विश्वास हासिल हो पाए.

यानी कि कुल मिलाकर भ्रामक व गलत सूचनाओं पर एक प्रकार से नकेल कसने के लिए इस प्रोग्राम को शुरू किया गया है.

यह भी पढ़िए: UP Board 12th Exam: उत्तर प्रद्देश में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द, उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने की घोषणा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़