UGC चेयरमैन ने बताया, जेईई और नीट की परीक्षा एक साथ कब से होगी

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET) के प्रारंभिक चरण में आई तकनीकी गड़बड़ी से इस महत्वपूर्ण परीक्षा के विस्तार की योजना पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, जिसमें जेईई और नीट के विलय का प्रस्ताव किया गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 16, 2022, 05:40 PM IST
  • सीयूईटी-यूजी में तकनीकी गड़बड़ी की जाएगी दूर
  • 'साझा प्रवेश परीक्षा के लिए जल्दबाजी में नहीं'
UGC चेयरमैन ने बताया, जेईई और नीट की परीक्षा एक साथ कब से होगी

नई दिल्लीः विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET) के प्रारंभिक चरण में आई तकनीकी गड़बड़ी से इस महत्वपूर्ण परीक्षा के विस्तार की योजना पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, जिसमें जेईई और नीट के विलय का प्रस्ताव किया गया है.

सीयूईटी-यूजी में तकनीकी गड़बड़ की जाएगी दूर
कुमार ने ‘पीटीआई भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘सीयूईटी-यूजी के पहले चरण में आई तकनीकी गड़बड़ी कोई झटका नहीं है, बल्कि यह एक सबक है. इसे आने वाले समय में दूर कर लिया जाएगा तथा इसके कारण इस महत्वपूर्ण परीक्षा के विस्तार की योजना पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.’

बता दें कि यूजीसी चेयरमैन ने पूर्व में कहा था कि आने वाले समय में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई और मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का सीयूईटी के साथ विलय किया जाएगा. 

'साझा प्रवेश परीक्षा के लिए जल्दबाजी में नहीं'
यूजीसी के अध्यक्ष ने कहा, ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत ऐसी योजना है कि कई प्रवेश परीक्षाओं में उपस्थित होने के कारण छात्रों पर पड़ने वाले बोझ को कम करने के लिए एक साझा प्रवेश परीक्षा हो. हालांकि, हम इसे पेश करने की जल्दबाजी में नहीं हैं, क्योंकि हमें इसके लिए अच्छी तरह से योजना बनाने की जरूरत है.’ 

'विशेषज्ञ समिति का किया जाएगा गठन'
यह पूछे जाने पर कि कब तक विलय किया जा सकता है, उन्होंने कहा कि इसकी रूपरेखा अभी तय किया जाना बाकी है. कुमार ने कहा, ‘इस महीने के अंत तक एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया जाएगा. यह समिति देश और विदेश में आयोजित होने वाली महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षाओं का अध्ययन करेगी. अगर हमें अगले वर्ष परीक्षा की शुरुआत करनी है, तब इसकी व्यापकता को देखते हुए इसकी तैयारी अभी से शुरू हो जानी चाहिए.’ 

सीयूईटी यूजी परीक्षा में आईं तकनीकी दिक्कतें
सीयूईटी-यूजी का पहला संस्करण जुलाई में शुरू हुआ था और इसकी कई तकनीकी गड़बड़ियां सामने आईं, जिसके कारण राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) को कई केंद्रों पर परीक्षा स्थगित करनी पड़ी. कई छात्रों को परीक्षा से पहले, रात में सूचित किया गया और कई छात्रों को परीक्षा केंद्र से भी लौटना पड़ा. 

यूजीसी के अध्यक्ष ने कहा था कि गड़बड़ियों की खबरों के बाद कुछ केंद्रों पर परीक्षा रद्द कर दी गई थी. सीयूईटी-यूजी के चौथे चरण की परीक्षा बुधवार को शुरू होगी. सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिये सीयूईटी परीक्षा के लिये 14.9 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है.

यह भी पढ़िएः दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की कंपनी ने इस फर्म में लगाया है पैसा, अब लॉन्च कर सकती है IPO

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़