UP Board Exam Date: कब होंगी यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षााएं? जानिए पूरा अपडेट

UP Board 10th, 12th Exam 2022 Date: उत्तर प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षाएं आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के बाद आयोजित कराई जाएंगी. ऐसी जानकारी सामने आई है कि 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परिक्षाएं 1 से 10 जनवरी तक आयोजित होंगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 24, 2021, 02:46 PM IST
  • यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कब?
  • विधानसभा चुनाव के बाद होंगे बोर्ड एग्जाम्स
UP Board Exam Date: कब होंगी यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षााएं? जानिए पूरा अपडेट

नई दिल्ली: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2022 (UP Board 10th, 12th Exam 2022) आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के बाद आयोजित कराई जाएंगी.

कब होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं?

जानकारी ये भी सामने आई है कि 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) की प्री बोर्ड परीक्षाएं 1 जनवरी 2022 से 10 जनवरी 2022 तक कराई जाएंगी. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसके मद्देनजर बोर्ड परीक्षाओं पर कोई असर ना पड़े इसे देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से ये दावा किया गया है कि इस वर्ष हाईस्कूल में परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 27 लाख से अधिक है, वहीं इंटरमीडिएट में परीक्षा के लिए 23 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है. 10वीं और 12वीं को मिला कर कुल करीब 51 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है.

फरवरी-मार्च में हो सकते हैं चुनाव

वर्ष 2017 में बनी उत्तर प्रदेश सरकार का कार्यकाल 2022 में खत्म हो रहा है, ऐसे में ये योजना होगी कि मार्च तक चुनावी प्रक्रिया का कामकाज पूरा कर लिया जाए. विधानसभा चुनावों के लिए स्कूलों को मतदान केंद्र बनाए जाते हैं. बोर्ड परीक्षाओं पर चुनाव का असर ना पड़े इसे देखते हुए दोनों प्रक्रिया एक साथ आयोजित नहीं की जा सकती.

इसे भी पढ़ें- Vodafone Idea Hikes: महंगा हुआ मोबाइल रिचार्ज, पहले Airtel अब Vi ने बढ़ाई टैरिफ की कीमत

आपको बता दें, इससे पहले यूपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में ही आयोजित होती रही हैं, लेकिन चुनाव को देखते हुए स्कूलों में परीक्षाएं आयोजित कराना संभव नहीं हो पाएगा. प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा की डेट शीट भी आधिकारिक तौर पर जारी कर दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- व्हाट्सएप के नए सेफ्टी फीचर्स, ब्लॉक करने समेत यूजर्स को होगी ये सुविधा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़