नई दिल्ली: अब उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी स्कूलों को फिर से खोलने का बड़ा फैसला लिया है. 14 फरवरी यानी सोमवार से राज्य में नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल खुल जाएंगे. हालांकि स्टूडेंट्स को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा. मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.
आनलाइन कक्षाएं नहीं चलेंगी
विद्यार्थियों को भौतिक रूप से कक्षाओं में पढ़ने आना होगा. आनलाइन कक्षाएं नहीं चलेंगी. पिछले सप्ताह कक्षा नौ से लेकर इंटरमीडिएट तक के माध्यमिक स्कूल, विश्वविद्यालय और डिग्री कालेजों को खोलने का फैसला लिया गया था.
कोरोना वायरस संक्रमण में लगातार आ रही कमी
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से आदेश जारी कर बताया गया है कि कोविड प्रोटोकाल के साथ सोमवार से सभी स्कूल खोले जाएंगे. अभी तक आनलाइन कक्षाएं चल रही थीं, लेकिन अब कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए कक्षाएं शुरू की जाएंगी. अब आनलाइन कक्षाएं नहीं चलेंगी. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हुए यह फैसला किया गया है.
यूपी के अलावा दिल्ली में भी पिछले सोमवार यानी 7 फरवरी से स्कूल खुल गए हैं. हालांकि अभी दिल्ली में अभी 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल ही खोले गए हैं.
यह भी पढ़िएः 7th Pay Commission: आ गई सबसे बड़ी खुशखबरी, कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ेंगे 20 हजार रुपये
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.