यूपी बोर्ड रिजल्ट्स 10th/12th 2021 लाइव: थोड़ी देर में आएगा रिजल्ट, जानिए किस तरह हुआ है आपका मूल्यांकन

रिजल्ट  दूसरी वेबसाइट upresults.nic.in पर भी चेक किया जा सकता है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 31, 2021, 03:15 PM IST
  • हजारों छात्रों की किस्मत आज खुलेगी
  • जानिए हर जरूरी स्टेप
यूपी बोर्ड रिजल्ट्स 10th/12th 2021 लाइव: थोड़ी देर में आएगा रिजल्ट, जानिए किस तरह हुआ है आपका मूल्यांकन

नई दिल्लीः UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2021, Update: उत्तर प्रदेश (यूपी) बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2021) अब से बस थोड़ी ही देर में होने वाला है.  छात्रों का रिजल्ट चेक करने का इंतजार खत्म होने वाला है. छात्र जो इस परीक्षा के लिए पंजीकरण किए हैं, वे UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट (UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2021) देख सकते हैं. 

कोरोना के चलते रद्द हुई थी परीक्षा
रिजल्ट  दूसरी वेबसाइट upresults.nic.in पर भी चेक किया जा सकता है.बता दें कि जून में केंद्र सरकार द्वारा इस साल कोविड -19 के कारण सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा रद्द करने के निर्णय की घोषणा के बाद, यूपी सरकार ने भी परीक्षा रद्द करने की घोषणा की थी. 

ऐसा हुआ है मूल्यांकन
अधिकारियों के मुताबिक, इस साल 30 लाख छात्रों को 12वीं और 26 लाख छात्रों को 10वीं की परीक्षा देनी थी. कक्षा 12वीं के छात्रों का मूल्यांकन उनके कक्षा 10वीं के अंकों (50 प्रतिशत वेटेज), और कक्षा 11वीं के स्कोर (40 प्रतिशत) और प्री-बोर्ड परीक्षा (10 प्रतिशत) के आधार पर किया गया है. कक्षा 10वीं के छात्रों के अंकों की गणना कक्षा 9वीं (50 प्रतिशत) और प्री-बोर्ड परीक्षा (50 प्रतिशत) में प्राप्त अंकों को ध्यान में रखकर की जाएगी. 

ऐसे चेक करें अपना रोल नंबर
अपना रोल नंबर चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं, फिर  होमपेज पर, नीचे स्क्रॉल करें और हाई स्कूल परीक्षा 2021 अपना रोल नंबर लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद नए पेज पर, अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें. फिर इसे एक्सेस करने के लिए सर्च रोल नंबर पर क्लिक करें. उसके बाद रोल कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.

ये भी पढ़ेंः CBSE 12th Result Evaluation Method: जानिए कैसे तैयार किया गया 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़