नई दिल्ली: क्या आप भी इस Valentine's Day पर अपने पार्टनर को कोई मोबाइल गिफ्ट करने का विचार कर रहे हैं? तो इस समय आपके लिए सुनहरा मौका है. दरअसल, फरवरी में भारत में Mi11 और वनप्लस9 सहित कई नए और शानदार मोबाइल फोन लॉन्च होने वाले हैं. आइए जानते हैं कि कौन से फोन में आपको क्या-क्या फीचर मिल सकते हैं.
Mi 11 सीरीज-
फरवरी के शुरुआती सप्ताह में शाओमी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Mi11 को दुनियाभर में लॉन्च कर रहा है. हालांकि, भारत में इसकी लॉन्चिंग फरवरी के दूसरे सप्ताह में की जाएगी. इसी के साथ Mi11 Lite स्मार्टफोन भी लॉन्च होने वाली है. फिलहाल इस मोबाइल की कीमत सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह 31,000 रुपये के करीब हो सकता है.
यह 6GB Ram के साथ 64GB और 128GB स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च होगा. इसमें 4,150mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग फीचर है. वहीं, Mi11 की बात करें तो इसे भारत में 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज वेरियंट के साथ लॉन्च किया जाएगा.
यह भी पढ़िए- फोन खो जाने पर कैसे पाएं अपने सारे कांटेक्ट नंबर वापस
वनप्लस 9 सीरीज-
वनप्लस भी अपनी फ्लैगशिप वाला स्मार्टफोन वनप्लस9 फरवरी के अंत तक लॉन्च करने की तैयारी में है. इस वनप्लस9 सीरीज में वनप्लस9 प्रो और वनप्लस9 लाइट जैसे कुछ शानदान मोबाइल फोन लॉन्च किए जाएंगे. वनप्लस9 में 6.54 इंच का Fluid AMOLED डिसप्ले देखने को मिलेगा. इसके अलावा इसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज भी दी जाएगी.
इसमें सबसे पावरफुल Qualcomm Snapdragon 888 Soc प्रोसेसर है. इस फोन में 48MP के ट्रिपल रियर कैमरा भी हैं. साथ ही इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग के साथ उपलब्ध है. मार्केट में वनप्लस9 की कीमत करीब 46,999 हो सकती है, जबकि वनप्लस9 लाइट 34,999 रुपये का हो सकता है.
Redme K40 pro-
शाओमी का सबसे लोकप्रिय ब्रांड Redme भी फरवरी में अपने फ्लैगशिप मोबाइल सीरीज Redmi K40 को लॉन्च करने के लिए तैयार है. इसमें Redmi K40 Pro जैसे समार्टफोन भी लॉन्च किए जाएंगे. गैजेट लवर्स को लंबे समय से इस स्मार्टफोन के लॉन्च का इंतजार था.
Redme के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर, 3डी कवर्ड डिजाइन, बेहतरीन कैमरा, पावरफुल बैटरी और AMOLED डिस्प्ले जैसी कई बेहतरीन खूबियां मिलने वाली है. यह फोन 11 फरवरी के आस-पास लॉन्च होने की उम्मीद है. साथ ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाजारों में इसकी कीमत करीब 23,990 रुपये तक हो सकती है.
Redmi Note 10 सीरीज-
शाओमी का Redme ब्रांड भी फरवरी में अपनी Redme Note 10 सीरीज के नए समार्टफोन्स मार्केट में उतारने जा रहा है. इसमें Redme Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max शामिल है. रिपोर्ट्स के अनुसार यह मोबाइल फरवरी के दूसरे सप्ताह में लॉन्च किए जा सकते हैं.
Redme Note 10 और Redme Note 10 Pro 5G को Qualcomm Snapdragon 750G और 820 Dimensity प्रोसेसर के साथ पेश हो सकते हैं. मार्केट में Redme Note 10 Pro की कीमत 18,999 रुपये तक हो सकती है. इन मोबाइल्स में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज, 120Hz AMOLED डिसप्ले सहित 33W फास्ट चार्जिंग और 64MP का क्वाड रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Realme 8 pro-
गैजेट लवर्स लंबे समय से Realme 8 Pro की लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे हैं. पहले इस फोन के जनवरी में लॉन्च होने की खबर थी. लेकिन अब कहा जा रहा है कि इसे भी फरवरी के तीसरे सप्ताह में ही लॉन्च किया जा सकता है. इस मोबाइल में 4,500mAh की बैटरी दी जा रही है. इसके साथ 32MP का फ्रंट कैमरा और 64MP का बैक कैमरा दिया जा रहा है.
इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल मैमोरी दी जा रही है. मार्केट की इस शानदार स्मार्टफोन की कीमत 19, 990 हो सकती है.
यह भी पढ़िए- Valentine Special: हम तड़पते रहेंगे यहां रातभर, तुम तो आराम की नींद सो जाओगे
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.