नई दिल्ली: स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने शुक्रवार को पुष्टि की है कि वह अपनी आगामी स्मार्टफोन सीरीज-वी23 सीरीज को 5 जनवरी को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
कंपनी ने अपनी आगामी स्मार्टफोन श्रृंखला के लॉन्च की पुष्टि करने के लिए माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का सहारा लिया.
50एमपी आई ऑटोफोकस डुअल सेल्फी कैमरा से लैस होगा फोन
कंपनी ने ट्विटर पर लिखा, "स्टाइलिश डिजाइन, आकर्षक सेल्फी और दमदार परफॉर्मेंस के साथ वीवो वी23 सीरीज आपको और आपके पलों को खास बनाने के लिए तैयार है."
इसमें कहा गया, "वीवो वी23 सीरीज 05.01.2022 को दोपहर 12 बजे लॉन्च हो रही है. अपनी तारीख को ब्लॉक करें और अपने जीवन में आनंदमय क्षणों का स्वागत करें."
जीएसएमअरेना की रिपोर्ट के अनुसार, वीवो वी23 सीरीज 'भारत के पहले 50एमपी आई ऑटोफोकस डुअल सेल्फी कैमरा के साथ आएगी. यह वी23ई या वी23ई 5जी के लॉन्च से इनकार करती है क्योंकि दोनों में सिंगल फ्रंट-फेसिंग कैमरे हैं.'
भारत का सबसे पतला 3डी कर्व डिस्प्ले स्मार्टफोन
रिपोर्ट में कहा गया है कि एक छोटी क्लिप में कर्व स्क्रीन के साथ सनशाइन गोल्ड कलर का स्मार्टफोन और पीछे तीन कैमरे दिखाई दे रहे हैं.
वी23 प्रो को शुरू में लॉन्च किए गए चीन-एक्सक्लूसिव एस12 प्रो का वैश्विक वर्जन होने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा लगता है कि वी23 प्रो कुछ समान सुविधाओं के बावजूद एस12 प्रो का पूर्ण क्लोन नहीं होगा.
वीवो वी23 प्रो को 'भारत का सबसे पतला 3डी कर्व डिस्प्ले स्मार्टफोन 7.36 एमएम' के रूप में पेश किए जाने की भी अफवाह है.
यह भी पढ़िए: नए साल से पहले गंभीर हुआ दिल्ली-नोएडा का प्रदूषण, जानें क्यों एक्यूआई 570 पहुंच गया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.