Weather Update: देश के इन हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि अगले तीन दिनों में दक्षिण, पश्चिम और उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 5, 2021, 09:30 PM IST
  • देश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से भारी बारिश के आसार
  • आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में बहुत भारी बारिश हो सकती है
Weather Update: देश के इन हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

नई दिल्लीः भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून के फिर से सक्रिय होने के साथ ही अगले तीन दिनों में दक्षिण, पश्चिम और उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार हैं. 
ये भी पढ़ेंः Ujjwala Yojana: ये कागज हैं पास तो आपको फ्री में मिल सकता है LPG सिलेंडर

केरल, कर्नाटक में बरसेंगे घने बादल
IMD ने कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं और इसके बाद तीव्रता में कमी आएगी. मौसम विभाग के मुताबिक, संभावित निम्न दबाव क्षेत्र के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के कारण पांच से सात सितंबर के बीच दक्षिण ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ और दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः 7th pay Commision: केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, फिर DA बढ़ा रही सरकार

7-9 सितंबर के बीच हिमाचल, उत्तराखंड में होगी बारिश
मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर मराठवाड़ा, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण और गुजरात के क्षेत्र में सात-नौ सितंबर के दौरान बारिश होने की संभावना है. वहीं, सात-आठ सितंबर के दौरान उत्तरी कोंकण में, आठ सितंबर को मध्य महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र में और सात सितंबर को तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. इसी तरह, सात-नौ सितंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब और जम्मू क्षेत्र और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर हिस्सों में छिटपुट से भारी बारिश की संभावना है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़