7th pay Commision: केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए एक बार फिर खुशखबरी आई है. आने वाले दिनों में महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में तीन फीसदी का इजाफा होगा. इस तरह महंगाई भत्ता (DA Hike) 28 प्रतिशत से बढ़कर 31 प्रतिशत हो जाएगा. बता दें कि जुलाई में DA बढ़कर 28 फीसदी हो गया था.
AICPI जारी होने के बाद बंधी आस
कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार ने मई 2020 में महंगाई भत्ता फ्रीज कर दिया था. हालांकि, जुलाई में इसमें 11 फीसदी की पिछली तीन किस्त जोड़ी गईं. इससे पहले तक 17 फीसदी की दर से कर्मचारियों DA को मिल रहा था. लेबर मिनिस्ट्री की ओर से ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) जारी करने के बाद से कर्मचारियों का DA बढ़ने की आस जगी है. इस इंडेक्स (AICPI) में 1.1 अंक का इजाफा हुआ है, जिससे यह 121.7 पर पहुंच गया है. इससे DA में 3.18 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. यानी कर्मचारियों का DA 28 प्रतिशत से बढ़कर 31.18 प्रतिशत
हो जाएगा. चूंकि महंगाई भत्ता यानी DA राउंड फिगर में कैलकुलेट किया जाता है. ऐसे में सरकार की ओर से जल्द 31 फीसदी DA देने का ऐलान किया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः 7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी HRA और CEA पर हुआ बड़ा फैसला!
दूसरे Allowance में भी होगी बढ़ोतरी
बता दें कि महंगाई भत्ता AICPI के हिसाब से ही तय होता है. महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद दूसरे मद में भी इजाफा होगा. प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) के साथ ग्रेच्युटी (Gratuity) भी बढ़ सकती है, क्योंकि इन पर भी महंगाई भत्ता बढ़ने का असर होता है. साथ ही ट्रैवल अलाउंस (Travel Allowance) और सिटी अलाउंस (City Allowance) भी बढ़ेगा. कर्मचारियों को भी उम्मीद है कि सितंबर में इस पर फैसला हो सकता है. इससे उनको बड़ी राहत मिलेगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.