नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को दिन की शुरुआत गर्मी के साथ हुई और शहर में इस महीने का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से पांच डिग्री अधिक 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आज (बुधवार) न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इस महीने का सबसे न्यूनतम तापमान
यह इस महीने अभी तक का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ दिन में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. शहर में तेज हवाएं चलेंगी और हवा की गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रहेगी.’’ मौसम विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
प्रदूषण का क्या है हाल
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, शहर में बुधवार को वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही. बुधवार को सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 227 रहा. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है.
कश्मीर में कैसा रहेगा मौसम
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बुधवार को मौसम शुष्क रहेगा क्योंकि मौसम विभाग (एमईटी) विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में धूप के साथ शुष्क मौसम का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में तेज धूप के साथ मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है.
श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान 7.9, पहलगाम में 1.8 और गुलमर्ग में 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लद्दाख क्षेत्र के द्रास शहर में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 7.6, लेह में 1.2 और कारगिल में शून्य से 4.7 नीचे दर्ज किया गया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.