नई दिल्लीः Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' के कारण महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटों में बेमौसम बारिश हो सकती है. IMD मुंबई की अधिकारी सुषमा नायर ने कहा कि 48 घंटों के बाद कोंकण, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के अधिकांश जिलों में हल्की या मध्यम बारिश होने के आसार हैं.
मैंडूस के टकराने का अनुमान
उन्होंने कहा कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान 'मैंडूस’ के 24 घंटे बाद तट से टकराने का अनुमान है. अधिकारी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी से और अरब सागर से वाष्प खींचे जाने के कारण महाराष्ट्र में मौसम की स्थिति बदलने के आसार हैं.
‘मैंडूस’ एक अरबी शब्द है और इसका अर्थ खजाने का बक्सा होता है. बताया जाता है कि यह नाम संयुक्त अरब अमीरात ने चुना था.
15 दिसंबर से बदलेगा मौसम, पड़ेगी कड़ाके की ठंड
वहीं, मौसम विभाग ने 15 दिसंबर से कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है. नौ से 11 दिसंबर के बीच उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर कोहरा छाने के साथ कुछ जगहों पर हल्की वर्षा व हिमपात हो सकता है.
अब असर दिखाने लगी है ठंड
खासकर सुबह शाम पारा लुढ़क रहा है. पर्वतीय क्षेत्रों में पारा एक डिग्री से नीचे पहुंच गया है. प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. आने वाले तीन दिनों में प्रदेश का न्यूनतम तापमान कही-कहीं एक डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
उच्च हिमालयी क्षेत्र में कहीं-कहीं दोपहर बाद हल्के बादल छाये रहने की संभावना है. मैदानी क्षेत्रों में सुबह एवं शाम को कोहरा पड़ने और पहाड़ों में सुबह के समय पाला पटने की संभावना है.
दिन में धूप देगी ठंड से राहत
मौसम विभाग ने 15 दिसंबर से कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है. मैदानी क्षेत्रों में सुबह के समय हल्की धुंध छाने लगेगी. पर्वतीय क्षेत्रों में दिन की धूप ठंड से राहत देगी. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पूरब व उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जिसके चक्रवात में परिवर्तित होकर पश्चिम व उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की उम्मीद है.
अगले तीन-चार दिन देखने को मिल सकता मौसम में बदलाव वहीं, पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान व इससे सटे इलाकों पर बना हुआ है. जिसके आगे बढ़ने की संभावना है. इसकी वजह से अगले तीन-चार दिन मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
इन राज्यों में हो सकती है हल्की वर्षा
9 से 11 दिसंबर के बीच उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर कोहरा छाने के साथ कुछ जगहों पर हल्की वर्षा व हिमपात हो सकता है. इसकी वजह से तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़िएः Periods Myth: जानें पीरियड्स के दौरान महिलाओं को क्यों आता है गुस्सा?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.