नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के युवा हो रहे छात्रों को, प्रदेश की योगी सरकार एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है. योगी सरकार यूपी के छात्र और छात्राओं जनता मुफ्त में स्मार्टफोन और टैबलेट देने का वादा पूरा करने जा रही है.
गुरुवार को देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश का बजट पेश हुआ. प्रदेश का बजट पेश करते वक्त यूपी की योगी सरकार ने राज्य के युवा छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षा क्षेत्र के लिए कई बड़े ऐलान किए. बजट भाषण में यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रदेश के युवाओं से किए गए वादों को पूरा करने पर भी पूरा फोकस रखा.
छात्र-छात्राओं को मिलेगा स्मार्टफोन
2022 के अपने पहले बजट भाषण में यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ऐलान किया कि अगले पांच साल में 2 करोड़ युवाओं को मुफ्त में टैबलेट और स्मार्ट फोन दिया जाएगा. यूपी के वित्त मंत्री ने बताया कि, साल 2021-22 में 12 लाख स्टुडेंट्स को स्मार्ट फोन और टैबलेट दिया गया था. कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में 65 फीसदी से ज्यादा नंबर लाने वाले छात्र और छात्राओं को योगी सरकार ने मुफ्त में स्मार्टफोन और टैबलेट देने का ऐलान किया है. इसके अलावा यूपी सरकार ने छात्रों को स्कॉलरशिप देने का ऐलान भी किया.
स्कॉलरशिप के लिए ऐलान
पिछड़े वर्ग के छात्रों की स्कॉलरशिप के लिए सरकार ने 1672 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है. 2021-22 में सरकार ने 13 लाख 77 हजार 213 छात्रों को स्कॉलरशिप दिया है. साथ ही अल्पसंख्यक छात्रों के स्कॉलरशिप के लिए 600 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित हैं. इसके अलावा योगी सरकगार ने प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज की स्थापना हेतु 10 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: कच्चा दूध पीने की डालें आदत, फायदे देख आप भी हो जाएंगे दंग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.