नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) पिछले काफी समय से किसी भी फिल्म में नहीं दिखे हैं. ऐसे में फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए भी बेताब रहते हैं. वहीं, हाल ही में ऋतिक मुंबई के एक रेस्टोरेंट में स्पॉट हुए. लेकिन इन दौरान लोग उन्हें यहां देख खुश होने से ज्यादा हैरान है.
मिस्ट्री गर्ल ने खींचा ध्यान
दरअसल, ऋतिक जब रेस्टोरेंट से बाहर आए तो उनके साथ एक लड़की भी मौजूद थी. खास बात तो यह है कि एक्टर ने उनका हाथ थामा हुआ था.
दोनों को साथ देख पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया. हालांकि, यहां बिना रुके सीधे अपनी लक्जीरियस कार में बैठकर तुरंत वहां से रवाना हो गए.
वायरल हुआ वीडियो
अब ऋतिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें मिस्ट्री गर्ल का हाथ थामे रेस्टोरेंट से बाहर आते हुए देखा जा रहा है. इसके बाद वह अपनी कार की तरफ बढ़ते हैं. वह पहले लड़की को कार बैठाते हैं और बाद में खुद भी कार में बैठकर उनके साथ वहां से चले जाते हैं.
लोगों ने उठाए सवाल
वैसे, यहां ऋतिक का लुक उनके सभी चाहने वालों को दीवाना बना रहा है. दूसरी ओर, इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने कई तरह के सवाल करने लगे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने पूछा, 'क्या ये ऋतिक की गर्लफ्रेंड हैं?' वहीं कई लोग अनुमान लगाने लगे हैं कि आखिर वह लड़की कौन हैं. खैर इसका खुलासा तो वक्त के साथ ही हो पाएगा.
इन फिल्मों में दिखेंगे ऋतिक
ऋतिक के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'वॉर' में देखा गया था. फिलहाल उनके पास कई फिल्में रिलीज की कतार में हैं. जल्द ही एक्टर में 'फाइटर' में देखा जाएगा. इस फिल्म में पहली बार उनकी और दीपिका पादुकोण की जोड़ी दिखेगी. इसके बाद वह साउथ फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक और 'कृष 4' में भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- शादी के बाद सामने आया मौनी रॉय का पहला लुक, रिवीलिंग ड्रेस पहन बनीं बोल्ड नई दुल्हन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.