'माणिके मगे हिते' सॉन्ग पर एयर होस्टेस ने लगाए जबरदस्त ठुमके, वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ से लेकर कई सेलिब्रिटी वायरल सॉन्ग 'माणिके मगे हिते' (Manike Mage Hithe) पर वीडियो बना चुके हैं. वहीं अब एक एयर होस्टेस का इंस्टाग्राम रील्स (Instagram reels) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 9, 2021, 05:44 PM IST
  • एयर होस्टेस ने जमकर किया डांस
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
'माणिके मगे हिते' सॉन्ग पर एयर होस्टेस ने लगाए जबरदस्त ठुमके, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली: अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपने मनोरंजन के लिए करते हैं तो आपने ट्रेंडिंग इंस्टाग्राम रील्स (Instagram reels) में श्रीलंकाई सिंगर योहानी दिलोका डी सिल्वा (Yohani Diloka De Silva’s) का 'माणिके मगे हिते' (Manike Mage Hithe) गाना जरूर सुना होगा.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aᴀʏᴀᴛ urf Afreen (@_aayat_official)

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ से लेकर कई सेलिब्रिटी वायरल सॉन्ग 'माणिके मगे हिते' (Manike Mage Hithe) पर वीडियो बना चुके हैं. वहीं अब एक एयर होस्टेस का इंस्टाग्राम रील्स (Instagram reels) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो क्लिप में एक फ्लाइट में 'माणिके मगे हिते' पर डांस करती हुई एयर होस्टेस लोगों को काफी पसंद आ रही है. वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक लगभग 23 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

ये भी पढ़ें-सौरव गांगुली ने किया अपनी बायोपिक का ऐलान, ये एक्टर हैं क्रिकेटर की पहली पसंद.

वीडियो को आयत नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. क्लिप को फैंस के साथ साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'लंबा सफर हो और क्रू डांस न करें'. वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है, वहीं लोग इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आयत के इंस्टाग्राम पर 110K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 

ये भी पढ़ें-सपना चौधरी की मौत की झूठी खबर ने फैंस को किया परेशान, जानिए क्यों मचा बवाल.

यूट्यूब पर गाने ने पार किया 91 मिलियन व्यूज
'माणिके मगे हिते' सतीशन रथनायका का यह गाना 2020 का है. योहानी सॉन्ग को मई में रिलीज किया गया था जिसके बाद से सॉन्ग वायरल हो रहा है. गीत दुलन एआरएक्स ने लिखा है, योहानी के सॉन्ग 'माणिके मगे हिते' (Manike Mage Hithe) को 3 महीने के अंदर ही यूट्यूब (YouTube) पर 91 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़