मल्लिका शेरावत ने नेपोटिज्म पर कसा तंज, बताई अपनी पूरी जर्नी

एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) लंबे समय से फिल्मों से गायब है. मल्लिका ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी लेकिन इसके बावजूद उनका फिल्मी सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 19, 2021, 12:01 PM IST
  • मल्लिका शेरावत ने नेपोटिज्म पर कसा तंज
  • अपनी जर्नी पर एक्ट्रेस ने की खुलकर बात
मल्लिका शेरावत ने नेपोटिज्म पर कसा तंज, बताई अपनी पूरी जर्नी

नई दिल्ली: फिल्म मर्डर (Murder) से रातों-रात लाखों लोगों की नींद चुराने वाली एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) लंबे समय से फिल्मों से गायब है. मल्लिका ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी लेकिन इसके बावजूद उनका फिल्मी सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा.

मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat Films) उन एक्ट्रेस में से हैं जिन्होंने बड़े पर्दे पर बोल्डनेस की हदें पार कर दी और अपनी एक अलग पहचान बनाई. इसी बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी फिल्मी करियर के बारे में बात की. 

ये भी पढ़ें-प्रियंका को बिना मेकअप के देख दिल हार बैठे थे विवेक, कुछ ही महीनों में रचा ली थी शादी.

एक्ट्रेस (Mallika Sherawat Controversy) ने बताया कि कैसे हर फिल्म से पहले उन्हें लुक टेस्ट दिया. फिल्में हिट होने के बाद भी मल्लिका को हर फिल्म से पहले ऑडिशन देना पड़ता था और बार-बार खुद को साबित करना पड़ता था. ऑडिशन के बिना एक्ट्रेस को कोई फिल्म नहीं मिली. 

वहीं जैकी चेन के साथ फिल्म करने को लेकर भी मल्लिका ने कहा कि उसके लिए भी कई अभिनेत्रियों का ऑडिशन लिया गया जिसके बाद उनका नाम फाइनल हुआ था. वहीं स्टार किड्स पर बात करते हुए मल्लिका ने कहा कि मुझे पता है कि उनके लिए यह फॉलो होता है या नहीं.

अपनी बात को सीधा न बोलकर मल्लिका ने तंज कसते हुए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री मे नेपोटिज्म के मुद्दे को फिर उठा दिया. यह पहली बार नहीं है जब मल्लिका ने किसी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात कही हो. इससे पहले भी कई बार वह अपनी बात को खुलकर रख चुकी हैं.

ये भी पढ़ें-पहले पति से अलग होने के बाद जब 43 की उम्र में नीलम को हुआ दोबारा प्यार, दिलचस्प है कहानी.

बता दें कि मल्लिका की फिल्म रजत कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म RKRKAY पिछले हफ्ते अमेरिका में रिलीज हुई है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़