नई दिल्ली: भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस में एक मोनालिसा (Monalisa) का नाम भी शामिल है. अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और किसी न किसी जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. मोनालिसा अपनी फोटोज और वीडियो के चलते काफी सुर्खियों में रहती हैं. फैंस मोनालिसा का लेटेस्ट फोटोज और वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
'लुट गए' पर डांस कर रही हैं मोनालिसा
हाल ही में एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मोनालिसा इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के गाने 'लुट गए' (Lut Gaye Song) पर शानदार डांस कर रही हैं. फैंस इस डांस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मालदीव के Beach पर युजवेंद्र चहल ने शूट किया धनाश्री का डांस वीडियो
डांस करते दिखाईं जबरदस्त अदाएं
इस वीडियो में मोनालिसा (Monalisa) की अदाएं और डांस देखने लायक है. फैस बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं. अब तक अस वीडियो को 41 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. वीडियो शेयर करते हुए मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा अब इस सॉन्ग पर हम लुट गए. मालूम हो कि इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) का 'लुट गए' (Lut Gaye Song) सॉन्ग हाल ही में रिलीज हुआ है. यह गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.
ये भी पढ़ें- पहली बार बच्चे ने पिया चॉकलेट मिल्क, दूसरे सिप में दिए मजेदार रिएक्शन
शो 'नमक इस्क का' में मचा रही हैं धमाल
कुछ समय पहले मोनालिसा की शादी को चार साल पूरे हो हुए हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो मोनालिसा 'मनी है तो हनी है', 'सरकार राज', 'गंगा पुत्र' और 'काफिला' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. अभी मोनालिसा नए टीवी शो 'नमक इस्क का' से धमाल मचा रही हैं.
ये भी पढ़ें- Splitsvilla X3 का प्रोमो हुआ आउट, Sunny Leone का दिखा देसी अंदाज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.