नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उन्होंने इतिहास रचकर हर भारतवासी का दिल जीता है. नीरज विज्ञापन, मैगजीन, टीवी शो, हर जगह इन दिनों छाए हुए हैं.
डांस+6 के सेट पर पहुंचे नीरज
कौन बनेगा करोड़पति (kbc13) के बाद अब नीरज (neeraj chopra) डांस रिएलिटी शो डांस+6 (dance+6) में नजर आने वाले हैं. नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) हाल ही मे डांस प्लस 6 में पहुंचे हैं. इस शो में पहुंचकर नीरज ने काफी मस्ती भी की है.
मस्ती करते नजर आए नीरज
इसी बीच नीरज का रिएलिटी शो में मस्ती से भरा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि नीरज (neeraj chopra) रियलिटी शो डांस+6 (dance+6) के आगामी एपिसोड में जमकर मस्ती करेंगे. इसके अलावा वह यहां शो की जज शक्ति मोहन (Shakti Mohan) को प्रपोज भी करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- एक्टर राज अर्जुन ने किया खुलासा, इस वजह से उन्हें मिला थलाइवी में काम करने का मौका
नीरज का ये अंदाज हुआ वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) अपने अंदाज में शक्ति मोहन (Shakti Mohan propose) को प्रपोज कर रहे हैं. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पहले राघव, शक्ति के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने की कोशिश कर करते हैं. लेकिन फिर बाद में खुद शक्ति नीरज से मंच पर उनको प्रपोज करने की रिक्वेस्ट करती हैं.
नीरज ने शक्ति मोहन को किया प्रपोज
ऐसे में नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) नेशनल टीवी पर शक्ति मोहन (Shakti Mohan) को अपने अंदाज में प्रपोज करते हैं. वह कहते हैं, 'मेरे जीवन में तो सबसे जरूरी भाला है, मुझे बाकी कुछ..इतना अच्छा खाना बनाना आता है, ना मैं समय दे सकता'. नीरज का ये अनोख अंदाज देख वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगते हैं.
ये भी पढ़ें- अनिल कपूर को मिला प्रतिष्ठित IAA ब्रांड एंडोर्सर ऑफ द ईयर अवॉर्ड
फैन फॉलोइंग में हुआ इजाफा
अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) के इस अंदाज को बेहद पसंद कर रहे हैं. बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद नीरज चोपड़ा की फैन फॉलोइंग में तेजी से इजाफा हो रहा है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.