लखनऊः UP Police के सिर पर Pawri ho rahi hai का बुखार उतर ही नहीं रहा है. वायरल सेंशेसन बने Pawri meme को लेकर यूपी पुलिस ने फिर से Use किया है और छेड़छाड़ करने वालों को सख्ती से चेतावनी दी है. वहीं इसके जरिए लड़कियों-महिलाओं को संदेश दिया है कि वह बेझिझक ऐसी समस्याओं से उन्हें सूचित करें, फिर पुलिस ऐसे शोहदों के साथ Pawri मनाएगी.
छेड़खानी करने वालों को चेताया
इस वक्त Twitter पर Up Police का एक और Pawri ho rahi hai सोशल मैसेज सुर्खियों में है. पुलिस Twwet किया है. ये हम हैं. ये छेड़खानी करने वाले हैं और ये हमारी इनके साथ Pawri ho rahi hai. इस सीन को क्रियेट करने के लिए पुलिस ने बॉलीवुड फिल्म सिंहम के सीन का Use किया है.
ㅤㅤㅤㅤㅤ Pawri With Police ? #PawriHoRaiHai pic.twitter.com/sMuPSFGpIa
— UP POLICE (@Uppolice) February 16, 2021
इस सीन में सिंहम यानी कि अजय देवगन फिल्म की लीड एकट्रेस काजल अग्रवाल का दुपट्टा छीन लेने वाले गुंडे की धुनाई करते दिख रहा है. इसके अलावा आखिरी सीन में पुलिस ने कई गुंडों की गिरफ्तारी दिखाई है.
छा गई है दानानीर की वीडियो
यह पूरा Meme पाकिस्तानी लड़की दानानीर की वीडियो से ही प्रेरित है. दानानीर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में दानानीर अपने कुछ दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं. इस वीडियो में दनानीर कहते दिख रही हैं. ये हम हैं. ये हमारी कार है और ये हमारी Pawri ho rahi hai.
सोशल मीडिया की दुनिया को उनका Party बोलने का अंदाज ऐसा भाया है कि अब सब Pawri करने में लगे पड़े हैं.
यह भी पढ़िएः किसान ने दूध बेचने के लिए खरीदा 30 करोड़ का हेलिकॉप्टर
लेट नाइट पार्टी करने वालों को भी समझा चुकी है पुलिस
इससे पहले भी UP Police ने एक और वीडियो बनाया था. जिसमें वह लेट नाइट पार्टी करने वालों को चेतावनी दे रही है. पुलिस ने कहा है कि अगर आपको रात में पार्टी करने वाले लोगों से परेशानी है तो आप 112 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. पुलिस ने ‘Pawri Girl’ स्टाइल में लिखा,
Late night #PawriHoRahiHai aur aap disturb ho rahe toh call karein 112 pic.twitter.com/vc74SmtDmF
— Call 112 (@112UttarPradesh) February 14, 2021
‘ये हम है और ये हमारी कार है, अगर लेट नाइट Pawri आपको डिस्टर्ब कर रही है तो ये हमारा नंबर 112 है.’
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.