लखनऊ: उत्तर प्रदेश का कासगंज एक बार फिर सुर्खियों में है. कासगंज (Kasganj) में दिल दहला देने वाली वारदात घटित हुई. शराब माफियाओं के हमले में एक सिपाही की जान चली गई और दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस पूरी घटना की तुलना लोग बिकरू कांड से कर रहे हैं.
अपराधियों पर लगेगी रासुका
Chief Minister Yogi Aditynath has instructed for strict action against the elements involved in the alleged hostage of Police personnel in Kasganj. Action to be taken against the culprit under NSA: Chief Minister's Office
— ANI UP (@ANINewsUP) February 9, 2021
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. उन्होंने इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों पर रासुका लगाने भी निर्देश दिया. सीएम योगी ने जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी के परिजन को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग भी देने का ऐलान किया. जान गंवाने वाले सिपाही का नाम देवेंद्र और घायल हुए दरोगा का नाम अशोक है.
जानिये पूरा मामला
मामला कासगंज के थाना सिढ़पुरा क्षेत्र का है. जहां गांव नगला धीमर में बड़े स्तर पर अवैध शराब का कारोबार चलाए जाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी. सी सूचना के आधार पर पुलिस टीम मंगलवार को गांव में छापा मारने पहुंची थी.लेकिन शराब माफियाओं को इस बात की खबर पहले ही लग चुकी थी. नतीजा ये हुआ कि बदमाशों ने पुलिस को घेर लिया और सब इंस्पेक्टर अशोक और सिपाही देवेंद्र को बंधक बना लिया. इसके बाद खेत में सिपाही का शव बरामद किया गया. इस घटना से पूरी राज्य में सनसनी मच गई है.
ये भी पढ़ें- सरकार के कड़े रुख के आगे झुका Twitter, 126 भड़काऊ Tweets के URL किये ब्लॉक
माफियाओं ने पुलिस पर किया जानलेवा हमला
मंगलवार को हुई इस घटना के बाद यूपी के प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है. कासगंज में पुलिस (UP Police Par Attack) अवैध शराब का कारोबार करने वाले कारोबारियों पर कार्रवाई करने गई थी. इस दौरान पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया गया.
इस मामले की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तलाशी के दौरान दारोगा खून से लथपथ हालत में मिला जबकि सिपाही अर्धनग्न अवस्था में पाया गया. बताया जा रहा है कि सिपाही की मौत हो गई है. इस घटना के बाद यूपी के प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है. इस वारदात ने एक बार फिर कानपुर के बिकरू शूटआउट की याद दिला दी. जिसमें गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने गई टीम पर जानलेवा हमला कर दिया गया था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.