नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2 हजार के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के बाद हड़कंप मच गया है. इस फैसले के बाद लोगों को साल 2016 नोटबंदी का समय याद आ गया. दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2 हाजर के नोट वापस लेने का फैसला लिया है. आरबीआई अब 2 हजार के नए नोट सर्कुलेट नहीं करेंगे. बाजार में जो नोट हैं वह 30 सितंबर तक वैध रहेंगे.
Scenes after decides to withdraw Rs. 2000 notes pic.twitter.com/AHwEhU5hw8
— Sagar (@sagarcasm) May 19, 2023
RBI के इस फैसल के आम जनता के मन मे कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. आपको बता दें कि दो हजार के नोट के इस फैसले पर घबराने और चिंता करने की जरूरत नहीं है. आपके घर में रखा 2000 का नोट बेकार नहीं है आप 30 सितंबर तक बैंक जाकर इस नोट को बदल सकते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर इस फैसले को लेकर मीम्स की बरसात देखने को मिल रही है.
सोशल मीडिया पर बने मीम्स
Scenes after RBI decides to withdraw Rs. 2000 notes#Demonetisation #2000note pic.twitter.com/yKiZ5BV18T
— ͏ ͏(@aqquwho) May 19, 2023
दो हाजर के नोट पर आरबीआई के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के मीम्स सेयर कर रहे हैं. कुछ यूजर सोशल मीडिया पर 2 हजार का नोट शेयर कर RIP लिख रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि वैसे भी उन्होंने पिछले 2 सालों से नोट नहीं देखा है.
बैंक वापस लेंगे नोट
— Sarcastic_Engineer (@Oey_Shivansh) May 19, 2023
रिजर्व बैक ऑफ इंडिया ने सर्कुलर जारी करके बताया है कि वह 2 हजार के नोट को वापस लेगी. RBI ने कहा कि इससे आम लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. RBI ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत ये फैसला लिया है. 30 सितंबर तक नोटों को बैंक में वापस किया जा सकता है. अगर आपके पास 2000 हजार के नोट हैं घबराए नहीं.
इसे भी पढ़ें: Zara Hatke Zara Bachke: विक्की कौशल-सारा अली खान ने रिक्रिएट किया 'फिर और क्या चाहिए' सॉन्ग, वीडियो वायरल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.