नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. देशभर के लोग उनकी एक झलक के दीवाने रहते हैं. क्वीन की दिलकश अदाओं से तो हर कोई वाकिफ है. स्टेज हो या कोई म्यूजिक वीडियो सपना हर बार अपनी अदा का जादू चला ही देती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है.
हरियाणवी क्वीन ने दिखाईं दिलकश अदाएं
सपना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सपना बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं. काले सूट पर गुलाबी दुपट्टा लहराकर सपना ने हर किसी को घायल कर दिया है. वीडिये के बैकग्राउंजड में पंजाबी गाना सुनाई दे रहा है. उनकी कातिल अदाओं ने फिर से लोगों को मदहोश कर दिया है.
सपना की इन अदाओं ने किया मदहोश
वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना ने काले रंग का सूट पहना हुआ है, जिसे एक्ट्रेस ने गुलाबी दुपट्टे के साथ पेयर किया है. वह चुन्नी को हवा में लहराती नजर आ रही हैं. मांग में सिंदुर, कानों में बड़े-बड़े झुमके और लाइट मेकअप के साथ सपना ने अपने लुक कंप्लीट किया है. यहां एक्ट्रेस ने अपने बालों को हाफ क्लच किया हुआ है. पोस्ट शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन में लिखा, 'Wearing black is a lifestyle'.
सपना ने फिर जीता दिल
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि हरियाणवी क्वीन की मुस्कान आपका दिल जीत लेगी. सपना ने फिर से सभी का दिल जीत लिया है. फैंस कमेंट कर एक्ट्रेस के लुक की तारीफ कर रहे हैं. एक्ट्रेस अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. ऐसे में लोग भी उनके लेटेस्ट पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
ये भी पढ़ें- रानी चटर्जी ने घटाया 15 किलो वजह, ट्रांसफॉर्मेशन देख उड़े लोगों के होश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.