स्विमिंग पूल, आईफोन और जाना है चांद के पार तो इनको दीजिए वोट, वायरल हुआ पोस्टर

तमिलनाडु से चुनावी वादों को लेकर बेहद दिलचस्प खबर सामने आ रही है. यहां के निर्दलीय उम्मीदवार ने जनता से बड़े-बड़े वादे किए हैं. इनका पोस्टर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 25, 2021, 04:21 PM IST
  • निर्दलीय उम्मीदवार के वादों का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल
  • जनता से तीन मंजिला घर, स्विमिंग पूल, आईफोन और मून ट्रिप का वादा
स्विमिंग पूल, आईफोन और जाना है चांद के पार तो इनको दीजिए वोट, वायरल हुआ पोस्टर

नई दिल्ली: तमिलनाडु में विधानसभा की 234 सीटों पर चुनाव होने हैं. यहां एक चरण में ही 6 अप्रैल को चुनाव ​होंगे. वहीं, इसके नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे. राज्य में AIDMK और DMK के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. सत्ता पर काबिज होने के लिए दोनों पार्टियां जनता से बड़े-बड़े वादे कर रही हैं. इस बीच एक निर्दलीय उम्मीदवार के वादों ने सबका ध्यान खींच लिया है.

वोटर्स को रिझाने के लिए सभी पार्टियां जनता से कई बड़े-बड़े वादे करती हैं. इतना ही नहीं, राजनीतिक पार्टियां सब कुछ मुफ्त में देने तक का वादा करती हैं. लेकिन इस बार तमिलनाडु से अजीबो-गरीब खबर सामने आ रही है. दरअसल, राज्य के निर्दलीय उम्मीदवार ने वोटर्स को रिझाने के लिए मून ट्रिप का वादा किया है.

चुनाव जीतने के बाद जनता को कराएंगे मून ट्रिप 

इस निर्दलीय उम्मीदवार ने चुनाव जीतने के लिए जनता से वादा किया है कि अगर वह चुनाव में जीत हासिल करते हैं तो वह जनता को मून ट्रिप कराएंगे. इतना ही नहीं, उम्मीदवार ने सभी से आईफोन, स्विमिंग पूल के साथ 3-मंजिला घर, सभी को एक कार, हर घर के लिए छोटे आकार का हेलीकॉप्टर जैसे बड़े-बड़े वादे किए हैं.

ये भी पढ़ें- Bengal Election 2021: कांथी की जनसभा में पीएम मोदी ने क्या कहा, जानिए 5 खास बातें

जनता से किए बड़े-बड़े वादें

इस निर्दलीय उम्मीदवार की वादों की लिस्ट यही खत्म नहीं होती. चुनाव जीतने के बाद उम्मीदवार जनता को घरेलू काम करने के लिए रोबोट, 100 दिन की मून ट्रिप, चुनाव क्षेत्र को ठंडा रखने के लिए 300 फीट कृत्रिम बर्फ से ढंके पहाड़ उपलब्ध कराएंगे.

यह सारे वादें लिख इस उम्मीदवार ने एक पोस्टर छपवाया है. इस पोस्टर की पूरे शहर में चर्चा हो रही है. पोस्टर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें कि इस पार्टी का चुनाव चिह्न डस्टबिन है. 

ये भी पढ़ें- Tamilnadu Election: चुनाव जीतीं तो गरीबों की मुफ्त सर्जरी करेंगी ये सर्जन, भाजपा ने दिया टिकट

वादों को पूरा करना संभव है- निर्दलीय उम्मीदवार 

पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. चुनावी रैली के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार ने कहा कि, 'मैं तमिलनाडु के लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना चाहता हूं और उनसे उन उम्मीदवारों को वोट देने का आग्रह करता हूं जो लोगों की सेवा करेंगे, ना कि बड़े-बड़े वादें.

जब उनसे पूछा गया कि अगर वह सत्ता में आते हैं तो क्या वास्तव में इन वादों को पूरा करेंगे. वह जबाव देते हैं, 'यह थोड़ा मुश्किल लग सकता है, लेकिन यह संभव है, मैंने अपने परिवार को भी यही बात बताई थी'. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  
 

ट्रेंडिंग न्यूज़