नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो हैरान करने वाले होते हैं जबकि कुछ वीडियो बेहद मजेदार होते हैं. इन दिनों ऐसा ही एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अपने टीचर के सामने पिता की शिकायत कर रहा है.
छात्र अपने पिता की शिकायत टीचर से करता है
वायरल वीडियो में बच्चे को टीचर से कहते हुए सुना जा सकता है कि उसके पिता जी दारू पीते हैं इसलिए किताब खरीदकर नहीं देते हैं. इसके बाद से ही यह वीडियो सोशल मीडिया तेजी से सर्कुलेट होने लगा है.
जानें क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो में दिख रहे बच्चे के पास किताब नहीं थी, जब टीचर ने पूछा तो रोते हुए कहा कि पापा दारू पी जाते हैं, किताब नहीं खरीदते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद साफ पता चल रहा है कि यह बच्चा पढ़ना चाहता है, मगर पिता लापरवाही कर रहे हैं. इस वीडियो पर अब लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
जानें कहां का है यह वीडियो
तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो बिहार का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर जब बच्चे के पिता से पूछता है तो वह शख्स अपने चेहरा छिपाने की कोशिश करते हुए कहता है कि बच्चा ने कभी किताब के लिए कहा ही नहीं. इसके ठीक बाद बच्चा के साथ उसकी बहन भी बोलती है कि पिता झूठ बोल रहे हैं. बच्चों ने बताया कि उन्होंने अपने पिता को करीब पांच दिन पहले ही किताब के लिए बता दिया था.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: राखी सावंत ने पति रितेश संग ली शो में एंट्री, Leak हुई फोटो
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.