चेन्नई: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसके शुरुआती दो मैच चेन्नई में हो रहे हैं. दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन लाइव मैच के दौरान कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कुछ ऐसा किया कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया.
वीडियो इतना दिलचस्प है कि BCCI को भी उस वीडियो को अपलोड करना पड़ा. इस वीडियो में विराट कोहली के अंदाज को खूब पसंद किया जा रहा है.
एक साल बाद मैदान पर दर्शक
भारत में एक साल बाद क्रिकेट की वापसी हुई है. भारतीय सरजमीं पर ये पहला मैच है जिसमें दर्शक भी मैच देख पा रहे हैं. जब इंग्लैंट की टीम मैदान पर बल्लेबाजी कर रही थी तब मैदान पर एकदम सन्नाटा छाया हुआ था.
When in Chennai, you #WhistlePodu #TeamIndia skipper @imVkohli egging the Chepauk crowd on & they do not disappoint. @Paytm #INDvENG
Follow the match https://t.co/Hr7Zk2kjNC pic.twitter.com/JR6BfvRqtZ
— BCCI (@BCCI) February 14, 2021
हालांकि भारत में अमूमन ये बहुत कम होता है कि मैदान पर सबकुछ शांत हो. दरअसल मैच में भारत की पकड़ मजबूत है इस वजह से दर्शक भी मैच का उतना मजा नहीं ले रहे थे.
कोहली ने दर्शकों को देखकर बजाई सीटी
तभी विराट कोहली ने दर्शकों को देखकर जोर से सीटी बजाई और दर्शक उनका इशारा समझ गये. इसके बाद मैदान पर दर्शक उत्साहित होकर शोर मचाने लगे और टीम को चियर करने लगे. विराट कोहली भी यही चाहते थे.
ये भी पढ़ें- PM Modi in Kerala: कई जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत
ये खूबसूरत वीडियो BCCI के आधिकारिक ट्विटर हैंजल से ट्वीट किया गया है. विराट द्वारा दर्शकों के साथ मस्ती करने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह दौड़ गया और हर कोई इसे शेयर कर रहा है.
ये भी पढ़ें- PM Modi की नजरों से देखिये चेन्नई टेस्ट का खूबसूरत नजारा
जब मैदान पर ये घटना घटी तब इंग्लैंड की आधी टीम पैवेलियन लौट चुकी थी और उस पर फालोआन का खतरा मंडरा रहा था.जैसे ही दर्शकों ने टीम इंडिया के सपोर्ट में चियर करना शुरू किया तुरंत इंग्लैंड का छठा विकेट भी गिर गया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.