अमेरिका करेगा वीजा और ग्रीन कार्ड नियमों में बदलाव, भारतीयों को होगा सबसे बड़ा फायदा

अमेरिका अब अपने एच-1बी वीजा को मॉडर्न बनाने जा रहा है. अमेरिका के इस कदम से स्टार्टअप कंपनियां अब विदेशियों के आसानी से नौकरी पर रख पाएंगी. साथ ही ग्रीन कार्ड पाना भी पहले के मुकाबले ज्यादा आसान हो जाएगा.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 26, 2022, 09:40 AM IST
  • अमेरिका में अब आसानी से मिलेगी नौकरी
  • अमेरिका आसान बनाने जा रहा है वीजा के नियम
अमेरिका करेगा वीजा और ग्रीन कार्ड नियमों में बदलाव, भारतीयों को होगा सबसे बड़ा फायदा

नई दिल्ली. अमेरिका जाकर नौकरी या काम करने का सपना देखने वालों के लिए एक काफी अच्छी खबर है. दरअसल अमेरिका अब अपने वीजा सिस्टम को मॉडर्न बनाने जा रहा है, जिससे अब अमेरिका जकर नौकरी करना काफी आसान हो गया है. इसके साथ ही ग्रान कार्ड पाना भी पहले के मुकाबले ज्यादा आसान होने वाला है. अमेरिका द्वारा किए जा रहे इस सुधार का सबसे ज्यादा फायदा भारतीयों को होगा. 

क्या बदलाव करने जा रहा है अमेरिका

अमेरिका अब अपने एच-1बी वीजा को मॉडर्न बनाने जा रहा है. अमेरिका के इस कदम से स्टार्टअप कंपनियां अब विदेशियों के आसानी से नौकरी पर रख पाएंगी. साथ ही ग्रीन कार्ड पाना भी पहले के मुकाबले ज्यादा आसान हो जाएगा. 

अमेरिका के गृह मंत्रालय ने एच-1बी वीजा नियमों में कई बदलाव करने के प्रस्ताव रखे हैं. बता दें कि एच-1 बी वीजा के जरिए ही बाहर से आए लोगों को अमेरिका में नौकरी पर रखा जाता है. अमेरिका का एच-1 बी वीजा एक तरह का नॉन इमीग्रेंट वीजा होता है. भारत से जाने वाले कई सारे लोग इसी आधार पर अमेरिका में नौकरी करते हैं. 

अमेरिका स्टार्टअप में आसानी से मिलेगी नौकरी

नए प्रस्ताव के मुताबिक, अमेरिका का गृह मंत्रालय नौकरी करने वाले और नौकरी पाने वालों के बीच के संबंध को परिभाषित करने वाले नियमों को आसान बनाने जा रहा है. होने वाले इस बदलाव से अमेरिकी कंपनियों के लिए बाहर से आने वाले लोगों को नौकरी पर रखना बेहद आसान हो जाएगा. हालांकि वीजी से जुड़े कई तरह के चेक प्वाइंट भी बनाए जाएंगे, जिससे कि इसका दुरुपयोग ना हो सके. 

ग्रीन कार्ड पाना भी होगा आसान 

एच-1 बी वीजा नियमों के अलावा ग्रीन कार्ड पाने के नियमों को भी आसान बनाने की प्रक्रिया पर काम करने की तैयारी की जा रही है. होने वाले सुधार के प्रस्तावों को अगर लागू किया जाता है तो ग्रीन कार्ड पाने में लगने वाले समय में काफी कमी भी आएगी. एच-1बी वीजा से जुड़े इन नए नियमों को पहले दिसंबर 2021 में पब्लिश किया जाना था, लेकिन अब इसे मई 2023 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. बता दें कि काफी बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिका में काम करते हैं. साथ ही अमेरिका में भी भारतीय वर्क फोर्स की काफी डिमांड रहती है. अमेरिका द्वारा वीजा और ग्रीन कार्ड से जुड़े नियमों में होने जा रहे इस बदलाव से सबसे ज्यादा फायदा भारतीयों को होने की उम्मीद की जा रही है. 

यह भी पढ़ें: सेहतमंद रहने के लिए दिया 44 बच्चों को जन्म, ये हैं दुनिया की सबसे ज्यादा फर्टिलिटी वाली मां

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़