नई दिल्ली: चीन की विस्तारवादी मानसिकता और पड़ोसियों के साथ साजिश रचने वाले कृत्यों के खिलाफ भारत और अमेरिका एकजुट हैं. अमेरिका में जो बाइडेन (Joe Biden) के नेतृत्व में नई सरकार बनने जा रही है और उन्होंने अपनी नई टीम का ऐलान भी कर दिया है. जो बाइडेन की सरकार में विदेश मंत्री का पदभार संभालने वाले एंटनी ब्लिंकेन (Antony Blinken) ने चीनी सरकार को कड़ी चेतावनी दी.
भारत और अमेरिका समान चुनौती झेल रहे हैं- एंटनी ब्लिंकेन
एंटनी ब्लिंकेन (Antony Blinken) ने चीन की साजिशों और विस्तारवादी मानसिकता पर प्रहार करते हुए कहा कि भारत (India) और अमेरिका (America) विस्तारवादी चीन (China) के रूप में एक समान चुनौती का सामना कर रहे हैं. लिहाजा, इस मुद्दे पर नई दिल्ली को अमेरिका का एक अहम साझेदार होना चाहिए. ब्लिंकेन का यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत और चीन सीमा विवाद में उलझे हुए हैं.
क्लिक करें- Google Pay का प्रयोग करने वालों के लिए बड़ी खबर, अगले साल से करना पड़ेगा भुगतान
आपको बता दें कि जो बाइडन (Joe Biden) ने ब्लिंकेन को विदेश मंत्री बनाया है और सीनेट की विदेश संबंध समिति की मंजूरी के बाद ब्लिंकेन माइक पोम्पिओ का स्थान लेंगे.
भारत के साथ मिलकर काम करेगा अमेरिका- Antony Blinken
एंटनी ब्लिंकेन (Antony Blinken) ने कहा कि चीन (China) को लेकर उसकी रणनीति पहले से ज्यादा आक्रामक होगी और बीजिंग की चुनौतियों से निपटने के लिए वह भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी. निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) द्वारा अपनी टीम में शामिल किए गए एंटनी ब्लिंकेन (Antony Blinken) ने मंगलवार को चीन को स्पष्ट चेतावनी दी.
हिन्द प्रशांत क्षेत्र में भारत की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण
अमेरिका की भावी सरकार का मानना है कि ओबामा-बाइडेन प्रशासन के दौरान हमने भारत को हिंद प्रशांत रणनीति (Indo-Pacific strategy) में महत्वपूर्ण योगदान देने वाला सदस्य बनाने के लिए कड़ी मेहनत की थी. हिंद प्रशांत में नियम-आधारित व्यवस्था बनाए रखने और मजबूत करने के लिए समान विचारधारा वाले देशों के साथ काम करने में भारत की भूमिका अहम है.
गौरतलब है कि अमेरिका के पूर्व राजदूत रिचर्ड वर्मा (Richard Verma) के एक सवाल के जवाब में ब्लिंकेन ने कहा कि राष्ट्रपति के तौर पर बाइडन हमारे लोकतंत्र को नवीनकृत करने के लिए और भारत जैसे करीबी साझेदारों के साथ काम करेंगे.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234