बड़ी खबर: पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के 2 कर्मचारी लापता

पाकिस्तान के भारतीय उच्चायोग में तैनात CISF के 2 ड्राइवर के लापता होने की जानकारी से हड़कंप मच गया है. सोमवार सुबह ही किसी सरकारी काम दोनों ड्राइवर से बाहर गये थे, लेकिन जगह पर नहीं पहुंचे. ऐसे में मामले में पाकिस्तान की अथॉरिटी से भारत ने संपर्क किया है..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 15, 2020, 01:09 PM IST
    • सोमवार सुबह से पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के 2 कर्मचारी लापता
    • इस मामले में पाकिस्तान की अथॉरिटी से भारत ने संपर्क किया
    • सरकारी काम से बाहर गये थे दोनों ड्राइवर, लेकिन जगह पर नहीं पहुंचे
    • पाकिस्तान के भारतीय उच्चायोग में तैनात CISF के 2 ड्राइवर लापता
बड़ी खबर: पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के 2 कर्मचारी लापता

नई दिल्ली: पाकिस्तान की करतूत दुनिया से छिपी नहीं थी. लेकिन इस बीच जो बड़ी जानकारी सामने आ रही है वो बेहद ही परेशान कर देने वाली है. दरअसल, पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग में तैनात दो कर्मचारी के लापता होने की खबर है.

पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के 2 कर्मचारी लापता

पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के 2 कर्मचारी लापता हो गए हैं. भारतीय उच्चायोग के दोनों कर्मचारी सोमवार की सुबह से लापता हैं. कर्मचारियों के लापता होने के मामले पर भारत ने पाकिस्तान की अथॉरिटी से संपर्क किया है.

भारतीय उच्चायोग में तैनात CISF के 2 ड्राइवर लापता

आपको बता दें, भारतीय उच्चायोग में तैनात CISF के 2 ड्राइवर लापता हुए हैं. सरकारी काम से बाहर गये थे दोनों ड्राइवर, लेकिन जगह पर नहीं पहुंचे. इसके बाद से ही हड़कंप मच गया है. हाल ही में एक वीडियो के जरिए ज़ी मीडिया के सहयोगी चैनल WION ने एक बड़ा खुलासा किया था.

कुछ दिनों पहले ही ज़ी मीडिया के सहयोगी चैनल WION ने इस तस्वीर को एक्सेस किया था. जानते हैं इस तस्वीर में क्या है? इस तस्वीर में पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भारतीय अधिकारी का पीछा किया जा रहा है. भारतीय उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया कार से कहीं जा रहे थे और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का सदस्य बाइक से उनका पीछा कर रहा था.

पाक की घटिया करतूत का सबूत: इस्लामाबाद में भारतीय उप उच्चायुक्त के खिलाफ साजिश

पाकिस्तान में भारतीय राजनयिक का उत्पीड़न किस तरह से किया जा रहा है. इसका सबूत आपके सामने है. 31 मई को ISI के लोगों ने बाइक से उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया का पीछा किया. पाकिस्तान में ऐसी हरकतें एक लंबे अरसे से हो रही हैं और अब ये खबर आ रही है कि पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के 2 अधिकारी लापता हैं.

इसे भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ मोदी-शाह का 'एक्शन प्लान': 96 घंटों में 38 बैठकों से 'संपूर्ण समाधान'!

पाकिस्तान अपनी नापाक चेहरे का सबूत पेश कर ही देता है. लेकिन सरकारी काम से बाहर गये दोनों ड्राइवर के लापता होने की जानकारी वाकई परेशान करने वाली है. ये देखने वाली बात होगी कि आखिर कब इस मामले अगला अपडेट आता है.

इसे भी पढ़ें: ICMR का बड़ा खुलासा, फ्लू और सांस के रोगियों को कोरोना संक्रमण का ज्यादा खतरा

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस की मूर्खता और चीन की साजिश से नेपाल में खड़ा हुआ 'वामपंथी विषवृक्ष'

ट्रेंडिंग न्यूज़