नई दिल्ली: पाकिस्तान की करतूत दुनिया से छिपी नहीं थी. लेकिन इस बीच जो बड़ी जानकारी सामने आ रही है वो बेहद ही परेशान कर देने वाली है. दरअसल, पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग में तैनात दो कर्मचारी के लापता होने की खबर है.
पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के 2 कर्मचारी लापता
पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के 2 कर्मचारी लापता हो गए हैं. भारतीय उच्चायोग के दोनों कर्मचारी सोमवार की सुबह से लापता हैं. कर्मचारियों के लापता होने के मामले पर भारत ने पाकिस्तान की अथॉरिटी से संपर्क किया है.
BREAKING | Two officials at the Indian High Commission in Pakistan reportedly went missing while they were on official work since today morning. The Indian Mission has taken up the issue with Pakistani authorities.@PriyankaSh25 talks to WION's @sidhant for all the developments pic.twitter.com/cl4hpqKJKK
— WION (@WIONews) June 15, 2020
भारतीय उच्चायोग में तैनात CISF के 2 ड्राइवर लापता
आपको बता दें, भारतीय उच्चायोग में तैनात CISF के 2 ड्राइवर लापता हुए हैं. सरकारी काम से बाहर गये थे दोनों ड्राइवर, लेकिन जगह पर नहीं पहुंचे. इसके बाद से ही हड़कंप मच गया है. हाल ही में एक वीडियो के जरिए ज़ी मीडिया के सहयोगी चैनल WION ने एक बड़ा खुलासा किया था.
Pakistan's ISI harasses Indian diplomat, deploys agent to trail Chargé d'affaires Gaurav Ahluwalia's vehicle in Islamabad. WION's principal diplomatic correspondent @sidhant gets us the details pic.twitter.com/et7lGMSw6W
— WION (@WIONews) June 4, 2020
कुछ दिनों पहले ही ज़ी मीडिया के सहयोगी चैनल WION ने इस तस्वीर को एक्सेस किया था. जानते हैं इस तस्वीर में क्या है? इस तस्वीर में पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भारतीय अधिकारी का पीछा किया जा रहा है. भारतीय उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया कार से कहीं जा रहे थे और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का सदस्य बाइक से उनका पीछा कर रहा था.
पाक की घटिया करतूत का सबूत: इस्लामाबाद में भारतीय उप उच्चायुक्त के खिलाफ साजिश
पाकिस्तान में भारतीय राजनयिक का उत्पीड़न किस तरह से किया जा रहा है. इसका सबूत आपके सामने है. 31 मई को ISI के लोगों ने बाइक से उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया का पीछा किया. पाकिस्तान में ऐसी हरकतें एक लंबे अरसे से हो रही हैं और अब ये खबर आ रही है कि पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के 2 अधिकारी लापता हैं.
इसे भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ मोदी-शाह का 'एक्शन प्लान': 96 घंटों में 38 बैठकों से 'संपूर्ण समाधान'!
पाकिस्तान अपनी नापाक चेहरे का सबूत पेश कर ही देता है. लेकिन सरकारी काम से बाहर गये दोनों ड्राइवर के लापता होने की जानकारी वाकई परेशान करने वाली है. ये देखने वाली बात होगी कि आखिर कब इस मामले अगला अपडेट आता है.
इसे भी पढ़ें: ICMR का बड़ा खुलासा, फ्लू और सांस के रोगियों को कोरोना संक्रमण का ज्यादा खतरा
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस की मूर्खता और चीन की साजिश से नेपाल में खड़ा हुआ 'वामपंथी विषवृक्ष'