नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर चीन खुद को बेगुनाह बताता रहा है. चीन कहता रहा है कि कोरोना वायरस जानबूझकर नहीं फैलाया गया. बल्कि, ये वुहान की वेट मार्केट से फैला. चीन की ये सफाई किसी भी देश के गले नहीं उतरती. वुहान लैब पर चीन पहले से ही शक के घेरे में है. वायरस पर जानकारी छिपाने के आरोप ड्रैगन पर लगातार लग रहे हैं.
चीन की 'कोरोना चाल' पर सबसे बड़ी ख़बर
चीन को लेकर अब एक और बड़ी जानकारी सामने आई है. चीन पर एक और बड़ा ख़ुलासा हुआ है. चीन ने कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे कारगर मानी जा रही दवा को तभी पेटेंट कराने की कोशिश की थी. जब वहां सबसे पहले इंसानों के बीच कोरोना वायरस के फैलने की पुष्टि हुई थी.
20 जनवरी को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस बात की पुष्टि की थी कि कोरोना नाम का ये वायरस इंसानों से इंसानों में फैल सकता है. यानी चीन के अधिकारियों को इसकी जानकारी पहले से थी कि ये एक प्रकार की महामारी है. ये सबकुछ लीक हुए कुछ दस्तावेजों से साबित हो रहा है. लेकिन इसके बावजूद 6 दिन बाद लोगों को चेतावनी दी गई.
चीन के 'पेटेंट' प्लान पर सबसे बड़ा खुलासा
सिर्फ इतना ही नहीं, अमेरिका ने जो दवा बनाई थी, Remdesivir उसको इबोला से लड़ने के लिए 21 जनवरी को ही पेटेंट कराने की अर्जी दे दी गई. ये अर्जी मिलिट्री मेडिसिन इंस्टिट्यूट और वुहान की लैब ने बनाई थी.
आपको बता दें कि इस दवा Remdesivir को इबोला के लिए ड्रग के रूप में विकसित किया गया था. लेकिन खास बात ये है कि ये माना जाता है कि इस दवा से और भी कई तरह के वायरस मर सकते हैं. और इसकी पुष्टि अमेरिका में भी हुई है.
वाशिंगटन में Covid-19 के खिलाफ जंग जीतने वाली एक महिला ने इस बात की जानकारी दी है कि इस दवा Remdesivir की मदद से उनके पति कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए थे. हालांकि ये उनका निजी अनुभव था.
इसे भी पढ़ें: 'कोरोना से डरने की नहीं आत्मविश्वास से लड़ने की जरूरत'
यानी ये दवा कोरोना वायरस के पीड़ितों के इलाज के लिए कारगर है और ये बात कहीं ना कहीं चीन को पहले से मालूम थी. इसीलिए चीन ने इस दवा का पेटेंट कराने की अर्जी 21 जनवरी को ही दे दी थी.
इसे भी पढ़ें: मुल्क में दुश्मन कोरोना, पाक कर रहा है जंगी हथियारों का परीक्षण
इसे भी पढ़ें: क्या दुनिया का सबसे 'खूंखार तानाशाह' किम जोंग उन मर गया?