सुनो इमरान, आतंकिस्तान को बहुत महंगा पड़ेगा 'कोरोना आतंकवाद' का प्लान

पाकिस्तान ने कोरोना को भी आतंकवाद का नापाक हथियार बना लिया है. जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के हवाले से बड़ी ख़बर आई है. इस खुलासे में ISI के नये हथकंडे का सच सामने आ गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 7, 2020, 12:10 AM IST
    1. पाकिस्तान के 'कोरोना आतंकवाद' पर सबसे बड़ा ख़ुलासा
    2. कोरोना संक्रमित आतंकियों की घुसपैठ करा रहा पाकिस्तान
    3. कश्मीर में एक दिन में 9 आतंकी साफ 5 जवान भी शहीद
    4. कश्मीर में सेना की लोगों से घुसपैठियों से दूरी बनाने की अपील
    5. पाकिस्तान सेना के साथ-साथ ISI भी कोरोना साज़िश में शामिल
सुनो इमरान, आतंकिस्तान को बहुत महंगा पड़ेगा 'कोरोना आतंकवाद' का प्लान

नई दिल्ली: आज 130 करोड़ हिंदुस्तानी को भारतीय सेना के इस सबसे बड़ा खुलासे पर जरूर गौर फरमाना चाहिए. जिससे पाकिस्तान का नापाक चेहरा एक बार फिर पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो जाएगा.

'कोरोना आतंकवाद' पर बड़ा ख़ुलासा

विक्टर फोर्स, राष्ट्रीय राइफल्स के GOC मेजर जनरल ए सेनगुप्ता ने बताया कि "हमने चार आतंकवादी मार गिराये, उनसे 4 हथियार भी बरामद हुए हैं. हम कुलगाम ज़िले में स्थानीय लोगों से अपील करते हैं कि आतंकियों को शरण ना दें क्योंकि वो कोरोना संक्रमित हो सकते हैं."

हिंदुस्तान के ख़िलाफ़ पाक सेना और ISI की साज़िश

सेना के इस बयान से ये समझना आसान हो जाता है कि पाकिस्तान वो मुल्क है, जो कोरोना के इस संकट काल में भी साज़िशें रचने से बाज नहीं आ रहा है वो आतंकियों को संक्रमित करके हिंदुस्तान में घुसपैठ करा रहा है. पाकिस्तान की सेना और ISI मिलकर इस नई साज़िश को अंजाम दे रही है और इस साज़िश के खुलासे के बाद भारतीय सेना बॉर्डर पर और चौकन्नी हो गई.

इसी के बाद उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ करके आए एक आतंकवादी ग्रुप और सुरक्षाबलों के बीच  भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना के 5 जवान शहीद हो गए और मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए. इसके अलावा कुलगाम में भी सेना ने हिज्बुल के 4 आतंकियों का सफाया किया.

अब आपको पाकिस्तान के कोरोना आतंकवाद से जुड़ी ये चौंकाने वाली पूरी खबर से रूबरू करवाते हैं. ये खतरनाक साजिश पाक अधिकृत कश्मीर में रची जा रही है और इसमें पाकिस्तानी सेना और ISI के अधिकारी शामिल हैं.

पाकिस्तान का सबसे ख़तरनाक 'कोरोना आतंकवाद' 

पिछले हफ्ते कश्मीर घाटी में भारतीय सेना के उच्चाधिकारियों ने इस बारे में चेतावनी भी दी. असल में पाकिस्तानी सेना में कोरोना वायरस का संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है. पाकिस्तानी सेना के 41 सैनिक इस समय कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हैं. जिन्हें कोरोना के लिए तैयार अस्पतालों में रखा गया है, लेकिन ये वो आंकड़ा है. जो पाकिस्तान ने दुनिया को बताया है, जबकि इसका सच डराने वाला है.

'कोरोना आतंकवाद' की साज़िश समझिये

आपको ये जानकर हैरानी होगी लेकिन ये सच्चाई है कि कोरोना से संक्रमित होने वाले पाकिस्तानी फौजियों की तादाद 800 के पार है और इनमें से ज्यादातर एलओसी पर तैनात हैं. यहीं आतंकवादियों के लांच पैड्स हैं,

भारतीय सेना को चिंता इस बात की है कि पाकिस्तानी सेना से आतंकवादियों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है और पाकिस्तान की सेना इसे भारत के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही है.

संक्रमित आतंकियों की घुसपैठ वाली साज़िश

खबरों के मुताबिक बड़ी संख्या में आतंकवादी पाकिस्तानी सेना के संपर्क में आने की वजह से संक्रमित हो चुके हैं. इन आतंकवादियों को क्वारंटाइन या अस्पताल न भेजकर आईएसआई भारतीय सीमा में धकेल रही है.

कश्मीर में कोरोना संक्रमित आतंकियों की घुसपैठ

पाकिस्तान की सेना इन संक्रमित आतंकवादियों को बताती है कि अब तुम्हारा बचना नामुमकिन है इसलिए भारत में घुसपैठ करके बड़े आतंकी हमले करके मरो, और इस नापाक प्लान से कश्मीर में कोरोना संक्रमण की हालत विस्फोटक हो सकती है.

इसीलिए भारतीय सेना ऐसे आतंकवादियों के सफाये के साथ साथ अब स्थानीय लोगों को आतंकियों को शरण ना देने के लिए भी समझा रही है, आम लोगों से आतंकवादियों को खाना-पानी ना देने की अपील कर रही है.

कश्मीर में लोगों से सेना की अपील

विक्टर फोर्स, राष्ट्रीय राइफल्स के GOC मेजर जनरल ए सेनगुप्ता ने ये भी बताया कि "हम कुलगाम ज़िले में स्थानीय लोगों से अपील करते हैं कि आतंकियों
को शरण ना दें क्योंकि वो कोरोना संक्रमित हो सकते हैं."

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में डॉक्टरों की बर्बर पिटाई और गिरफ्तारी

बाजवा इमरान को लगता है कि उनकी इस साजि़श की भनक हिंदुस्तान को नहीं लगेगी. लेकिन आतंकिस्तान शायद ये भूल गया कि उसकी हर नापाक हरकत पर सेना की पैनी नज़र है और ऐसी हर साज़िश पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत की शूरवीर सेना तैयार है.

इसे भी पढ़ें: कोरोना त्रासदी नहीं होती तो तबलीगी जमात का ये सच सामने ही नहीं आता

इसे भी पढ़ें: पिछले 12 घंटों में देशभर से आए 490 नए कोरोना मामले

ट्रेंडिंग न्यूज़