Britain के पीएम Boris Johnson का भारत दौरा रद्द

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द हो गया है, उन्हें 26 जनवरी को बतौर मुख्य अतिथि गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होना था, लेकिन कोरोना के नये स्ट्रेन के चलते उनका ये दौरा रद्द हो गया. उन्होंने पीएम मोदी को फोन करके इस दौरे के रद्द होने की जानकारी दी..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 5, 2021, 06:03 PM IST
  • ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर दी जानकारी
  • गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले थे बोरिस
Britain के पीएम Boris Johnson का भारत दौरा रद्द

नई दिल्ली: ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के भारत दौरा रद्द हो गया है. कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन के चलते बोरिस का भारत दौरा रद्द हो गया है. आपको बता दें, 26 जनवरी को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत आने वाले थे.

गणतंत्र दिवस समारोह में होना था शामिल

गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए 26 जनवरी को बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) भारत आने वाले थे, लेकिन कोरोना के नये स्ट्रेन ने पूरी दुनिया को डरा दिया है. ब्रिटेन (Britain) में कोरोना का ये नया रूप हर किसी को खौफ के साए में जीने को मजबूर कर दिया है, जिसके चलते ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन ने लॉकडाउन लगा दिया है.

इसे भी पढ़ें- Britain में Corona का नया रूप कितना खतरनाक? जानिए, हर सवाल का जवाब

बोरिस जॉनसन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को फोन किया और अफसोस जताया कि UK में गंभीर कोरोना वायरस (Corona Virus) से संबंधित स्थिति के कारण उन्हें अपनी भारत (India) यात्रा रद्द करनी होगी.

कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए रूप के बाद ब्रिटेन में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगा दिया गया है, ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) की इस महीने के अंत में गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मुख्य अतिथि के रूप में उनकी भारत यात्रा रद्द करने की रिपोर्ट सामने आई है. हालांकि विदेश मंत्रालय (MEA India) से आधिकारिक प्रतिक्रिया का फिलहाल इंतजार किया जा कहा है.

इसे भी पढ़ें- Corona के नए रूप का खौफ! ब्रिटेन से भारत आने वाली उड़ानों पर लगी रोक

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़