चीन ने पहली बार भूटान के साथ सीमा विवाद को किया स्वीकार

भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद पर चीन वैश्विक रूप से भारत के जाल में फंस गया है. चीन पहली बार इस बात को स्वीकार किया है कि उसका भूटान के साथ भी सीमा विवाद है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 5, 2020, 12:01 PM IST
    • चीन का ये बयान भारत के लिए महत्वपूर्ण
    • अरुणाचल प्रदेश पर बीजिंग द्वारा लगातार दावा किया जाता रहा है
    • भारतीय सैनिकों ने चीन के 43 से भी अधिक जवानों को ढेर कर दिया था
चीन ने पहली बार भूटान के साथ सीमा विवाद को किया स्वीकार

नई दिल्ली: गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाएं आमने सामने हैं. 15 जून को दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प भी हुई थी. इसमें चीन को बहुत नुकसान उठाना पड़ा था. भारतीय सैनिकों ने चीन के 43 से भी अधिक जवानों को ढेर कर दिया था और चीन पूरी तरह भारत के बहादुर सैनिकों के आगे धराशायी हो गया था. अब चीन को बैक फुट पर जाना पड़ रहा है. चीन ने पहली बार आधिकारिक रूप से ये बात स्वीकार कर ली है कि उसका भूटान के साथ भी सीमा को लेकर विवाद है.

चीन का ये बयान भारत के लिए महत्वपूर्ण

आपको बता दें कि चीन का ये स्वीकर करना कि भूटान के साथ उसका सीमा विवाद है, ये भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. गौरतलब है कि चीन का यह बयान भारत के लिए इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि अरुणाचल प्रदेश पर बीजिंग द्वारा लगातार दावा किया जाता रहा है. चीनी के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि चीन-भूटान सीमा को कभी भी सीमांकित नहीं किया गया है.

क्लिक करें - पुलवामा: CRPF के जवानों को निशाना बनाकर आतंकियों ने किया हमला

चीन और भूटान के बीच हो चुकी है दर्जनों बार वार्ता

उल्लेखनीय है कि भूटान और चीन ने अपनी सीमा विवाद को सुलझाने के लिए 1984 और 2016 के बीच 24 बार वार्ता की है. भूटानी संसद में हुई चर्चा के अनुसार, केवल पश्चिमी और मध्य सीमा के विवादों पर केंद्रित है. चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि पूर्वी, मध्य और पश्चिमी सेक्टर में लंबे समय से विवाद चल रहा हैं. 

ये भी पढ़ें- हिन्दुस्तान में कोरोना की सबसे लंबी छलांग, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 24 हजार 850 नये केस

चीनी विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि तीसरे पक्ष को इस मामले में दखल नहीं देना चाहिए. चीन का साफ इशारा भारत की तरफ है. भारत हमेशा भूटान के साथ खड़ा रहा है जब जब चीन ने उसकी सीमाओं का अतिक्रमण किया है. चीन की साम्राज्यवाद की नीति के अंतर्गत वो अरुणांचल प्रदेश पर अपना दावा ठोकता है.

ट्रेंडिंग न्यूज़