चीन की गीदड़भभकी, 1962 जैसा युद्ध करने की खुली धमकी दे दी!

रेज़ांग ला पर तनाव के बाद चीन के सरकारी अखबार ने फिर भारत को धमकी दी है. ग्लोबल टाइम्स में लिखा- फिर भारत तो PLA की ताकत दिखानी होगी. चीन की सेना को भारत से बेहतर बताया..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 8, 2020, 01:37 PM IST
    • चीन ने ग्लोबल टाइम्स के जरिये भारत को दी धमकी
    • 'भारत को एक बार फिर PLA की ताकत का दिखानी होगी'
    • चीन ने भारत के मीडिया की रिपोर्टिंग पर भी उठाए सवाल
    • कहा, 'चीन की सेना हर तरह से भारत की सेना से बेहतर'
चीन की गीदड़भभकी, 1962 जैसा युद्ध करने की खुली धमकी दे दी!

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने चीन के झूठ का खुलासा कर दिया है. LAC पर चीन लगातार समझौते का उल्लंघन कर रहा है. भारत ने उकसावे की कार्रवाई नहीं की है. प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को हालात की जानकारी दी गई है. तो वहीं चीन ने एक बार फिर भारत को गीदड़भभकी दिखाई है.

चीन की एक बार फिर धमकी

चीन ने अपने सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के जरिये भारत को धमकी दी है. ग्लोबल टाइम्स में लिखा है कि 'भारत को एक बार फिर PLA की ताकत का दिखानी होगी.

'फिर दिखाएंगे PLA की ताकत'

चीन ने भारत के मीडिया की रिपोर्टिंग पर भी सवाल उठाए हैं और लिखा है कि 'भारत का मीडिया वही दिखता है जो उसकी जनता को अच्छा लगता है, चीन की सेना हर तरह से भारत की सेना से बेहतर है.'

LAC पर चीन के झूठ का खुलासा हो गया है, तो ये भी साफ हो गया है कि चीन ने उकसाया और भारत ने संयम दिखाया. चीन के अतिक्रमणवादी चरित्र का पर्दाफाश हो गया है. भारत ने चीन के झूठ को दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया है. आपको चीन के 5 मुख्य झूठ से रूबरू करवाते हैं.

चीन की 'दुष्प्रचार वाली साजिश' फेल

झूठ नंबर 1- भारतीय सेना ने फायरिंग की

झूठ नंबर 2- भारत ने LAC को पार किया

झूठ नंबर 3- भारत ने समझौते के नियमों का उल्लंघन किया

झूठ नंबर 4- LAC पर हमारे सैनिकों को धमकाया

झूठ नंबर 5- भारत ने LAC पर उकसाने की कार्रवाई की

रेजांग ला में भारतीय सेना ने चीन पर करारा पलटवार किया है. भारत ने चीन की घुसपैठ को 56 इंच जवाब जवाब दिया है. लेकिन बार-बार चीन की ऐसी करतूत उसकी घटिया सोच को जगजाहिर करती है. ऐसा लग रहा है कि चालबाज चीन एक बार फिर भारत से युद्ध चाहता है. मगर उसे ये समझ लेना चाहिए कि इस बार युद्ध का नतीजा उसकी धज्जियां उड़ा देगा.

इसे भी पढ़ें: Indo China: भारतीय सेना ने कायर चीनियों को फिर खदेड़ा, चीन के अखबार ने अपनी ही फौज की पोल खोली

इसे भी पढ़ें: LAC tension: पैंगोंग के पास ताजा घुसपैठ पर झूठ बोलकर बचना चाहता है चीन

ट्रेंडिंग न्यूज़