किस डाटा पर चीन के जासूसों की नज़र? जासूसी करने वाली कंपनी का काला चिट्ठा

'झेन्हुआ डाटा इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी' चीन की शेनझेन प्रांत की कंपनी है. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के लिए ये कंपनी जासूसी कर रही है. 500 करोड़ खबर और सोशल मीडिया इनपुट के जरिए 30 लाख डेटा पर नजर..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 14, 2020, 01:26 PM IST
  • दुनिया भर में कंपनी के 20 डेटा सेंटर
  • कंपनी रोज 15 करोड़ डेटा जांच करती है
  • 'झेन्हुआ डाटा इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी' की जासूसी
किस डाटा पर चीन के जासूसों की नज़र? जासूसी करने वाली कंपनी का काला चिट्ठा

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर हालात तनावपूर्ण हैं और स्थिति युद्ध तक की आ गई है. चीन लगातार कई तरह के हथकंडे अपना रहा है. इस बीच चीन के नापाक इरादों का एक और खुलासा हुआ है. चीन कुछ कंपनियों के जरिए भारत में जासूसी करवा रहा है, इसके तहत प्रधानमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री तक, मुख्यमंत्री से लेकर सेना के अफसर तक और बड़े अफसरों से लेकर बिजनेसमैन तक हर कोई उसके निशाने पर है. 

ऐसे वक्त में जब भारत ने कई चीनी कंपनियों पर बैन लगाया और हालात तनावभरे हैं, तब इस तरह का खुलासा चौंकाने वाला है. एक अंग्रेजी अखबार ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि चाइनीज कंपनी शेनझेन भारत में करीब दस हजार लोगों की निगरानी करती है. आपको सबसे पहले जासूसी करने वाली कंपनी के बारे में बता देते हैं.

जासूसी करने वाली कंपनी की जानकारी

कंपनी का नाम 'झेन्हुआ डाटा इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी' है, जिसका ऑफिस चीन के शेनझेन प्रांत में है. दुनिया भर में कंपनी के 20 डेटा सेंटर हैं. रोज 15 करोड़ डेटा जांच करती है. करोड़ों खबर और सोशल मीडिया से इनपुट जुटाती है. करोड़ों इनपुट के जरिए 30 डेटा पर नजर रखती है. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के लिए कंपनी जासूसी कर रही है.

अब आपको ये भी बता देते हैं कि इस कंपनी के जरिए चीन दिग्गजों के किस डाटा पर सेंधमारी करवाने की कोशिश में जुटा है.

किस डाटा पर चीन के जासूसों की नज़र?

- व्यक्तिगत जानकारी
- दोस्तों के बारे में जानकारी 
- पारिवारिक संबंधों की जानकारी
- किस-किस लोकेशन पर गए
- सोशल मीडिया अकाउंट 
- सोशल मीडिया पर कमेंट्स, लाइक्स 
- सोशल मीडिया के पोस्ट 

इस कंपनी का चीन की सरकार और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से सीधा संबंध है. इस चीनी कंपनी की करीब दस हजार भारतीयों पर नजर है. जिसमें देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लेकर मेयर तक शामिल हैं. इस लिस्ट में मौजूदा प्रधानमंत्री के अलावा करीब पांच पूर्व प्रधानमंत्री, 20 से अधिक मुख्यमंत्री, राजनीतिक दलों के प्रमुख, मौजूदा सेना प्रमुख के अलावा करीब एक दर्जन पूर्व प्रमुख, सांसद, अलग-अलग मंत्रालयों में काम करने वाले अधिकारी तक शामिल हैं.

चीन की एक कंपनी शेनझेन इंफोटेक और झेन्हुआ इंफोटेक ये जासूसी कर रही है. शेनझेन इंफोटेक कंपनी ये जासूसी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार के लिए कर रही है. ये कंपनियां बड़ी और मशहूर हस्तियों की डिजिटल जिंदगी फॉलो करती हैं. ये हस्तियां उनके परिजन और समर्थक कैसे काम करते हैं, इस पर नज़र रखी जाती है. ये चीनी कंपनियां मशहूर हस्तियों का रियल टाइम डाटा कलेक्ट करती है और उसे चीनी सरकार के साथ साझा करती हैं.

इसे भी पढ़ें: President कोविंद, PM मोदी और सोनिया गांधी समेत इन लोगों की जासूसी करवा रहा है चीन

इसे भी पढ़ें: US Prez Polls में उतारे गये हैकर्स, चीन ने लगाया बाइडेन पर निशाना, ईरान ने ट्रम्प पर

ट्रेंडिंग न्यूज़