दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी, संक्रमितों की संख्या पहुंची 15 करोड़ के पार

दुनिया भर में कोरोना महामारी का कहर जारी है. अभी तक दुनिया में 32 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से अपनी जान गंवा चुके हैं. अमेरिका में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले कोरोना से मौत के मामलों में ब्राजील दूसरे स्थान पर

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 7, 2021, 11:43 AM IST
  • अमेरिका में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले
  • कोरोना से मौत के मामलों में ब्राजील दूसरे स्थान पर
दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी, संक्रमितों की संख्या पहुंची 15 करोड़ के पार

नई दिल्ली: अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, पूरे विश्व में कोरोना के मामले बढ़कर 15.56 करोड़ हो गए हैं. वहीं इस महामारी से अबतक 32.5 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

अमेरिका में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले

शुक्रवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक कोरोना मामले और इससे हुई मौतों की संख्या क्रमश: 155,623,871 और 3,237,435 हो गई है.

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा 32,603,569 मामले और 580,054 लोगों की मौत के साथ अमेरिका सबसे खराब स्थिति वाला देश बना हुआ है.

यह भी पढ़िए: Corona in India: देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, एक बार फिर सामने आए 4 लाख से ज्यादा नए मामले

भारत दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना मामलों वाला देश

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) यह जानकारी भी साझा की है कि कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामलों की सूची में भारत दूसरे स्थान पर है. भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के 21,077,410 मामले सामने आए हैं. 

सीएसएसई के मुताबिक 20 लाख से ज्यादा कोरोनावायरस से संक्रमित वाले अन्य देश ब्राजील (15,003,563), फ्रांस (5,789,283), तुर्की (4,977,982), रूस (4,799,872), यूके (4,444,259), इटली (4,082,198), स्पेन (3,559,222) जर्मनी हैं. 3,491,098), अर्जेंटीना (3,095,582), कोलम्बिया (2,951,101), पोलैंड (2,818,378), ईरान (2,610,018), मैक्सिको (2,355,985) और यूक्रेन (2,152,280) हैं.

कोरोना संक्रमण के कारण मौतों के मामले में, ब्राजील 416,949 लोगों के साथ दूसरे स्थान पर है.

यह भी पढ़िए: Tamilnadu: डीएमके चीफ एमके स्टालिन बने तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़