कोरोनाः पाक के छात्र भी बोल रहे, शर्म करो पाकिस्तान

पाक स्टूडेंट ने कहा, ' एक हम हैं पाकिस्तानी स्टूडेंट्स, जो फंसे हुए हैं जिसकी सरकार कहती है कि आप जिंदा रहो, मरो, संक्रमण होता है तो हो जाए, न हम आपको स्वदेश लाएंगे और न ही कोई सुविधा देंगे. आपको शर्म आनी चाहिए पाक सरकार, आपको भारत से कुछ सीखने की जरूरत है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 1, 2020, 10:25 PM IST
कोरोनाः पाक के छात्र भी बोल रहे, शर्म करो पाकिस्तान

नई दिल्लीः मुंह पर मास्क लगाए खड़ी भीड़ के बीच एक सफेद बस आकर रुकती है. इसके कुछ देर बाद ही भीड़ के लोग जल्द से जल्द उस बस में बैठ कर रवाना हो जाता है. कुछ दूरी पर और भी लोग हैं जो इन जाते हुए लोगों को मन मसोस कर देख रहे हैं. वह अफसोस कर रहे हैं कि उनकी किस्मत उन लोगों जैसी क्यों नहीं है? आखिर वह क्यों इस भीड़ का हिस्सा नहीं है?

आखिर कोई उनकी जान की परवाह क्यों नहीं कर रहा है. उन मायूस लोगों के सवाल का एक जवाब है, अफसोस करने वाले पाकिस्तानी हैं. यह भीड़ भारतीय छात्रों की है. यह नजारा चीन के वुहान प्रांत का है, जहां से कोरोना के कारण भारतीय छात्रों को निकाल लाया गया है.

अफसोस कर रहे हैं पाकिस्तानी छात्र
भारत के छात्रों को एयरलिफ्ट होता देख पाकिस्तान के छात्रो में मायूसी का आलम रहा. अपनी सरकार की अनदेखी से उनका दिल टूट गया. एक वायरल वीडियो ने पाकिस्तानी छात्रों के दर्द को सामने ला दिया है. इस वीडियो में भारतीय छात्र घर आने के लिए बस में बैठते दिख रहे हैं. इस वाकये को एक पाकिस्तानी छात्र ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और फिर पाकिस्तानी सरकार को कोस रहा है. पत्रकार नायला इनायत ने इस वीडियो को ट्वीट किया है. 

पत्रकार नायला इनायत ने ट्वीट किया वीडियो
पाक पत्रकार नायला इनायत ने यह विडियो शेयर किया है जिसमें एक स्टूडेंट कह रहा है, 'ये लोग भारतीय छात्र हैं जिन्हें लाने के लिए उनके दूतावास ने बस भेजी है. वुहान की यूनिवर्सिटी से बस को एयरपोर्ट ले जाया जाएगा, फिर इन स्टूडेंट्स को उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा. बांग्लादेश वाले भी आज रात आएंगे.

पाक स्टूडेंट ने कहा, ' एक हम हैं पाकिस्तानी स्टूडेंट्स, जो फंसे हुए हैं जिसकी सरकार कहती है कि आप जिंदा रहो, मरो, संक्रमण होता है तो हो जाए, न हम आपको स्वदेश लाएंगे और न ही कोई सुविधा देंगे. आपको शर्म आनी चाहिए पाक सरकार, आपको भारत से कुछ सीखने की जरूरत है कि वह किस तरह अपने नागरिकों की मदद करती है. 

पाकिस्तान ने दिखाई है अमानवीयता
पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने चीन से अपने स्टूडेंट्स को लाने का फैसला करते हुए कहा, 'अगर हम लोगों को वहां से निकालने का गैर-जिम्मेदाराना काम करते हैं तो यह वायरस जंगल में आग की तरह पूरी दुनिया में फैल जाएगा. हालांकि, इसने चीन जाने और वहां से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर 2 फरवरी तक के लिए रोक लगा दी है. 

कोरोना वायरस : चीन में पड़ी मास्क की कमी तो लोगों ने ये लगाया

ट्रेंडिंग न्यूज़