नई दिल्लीः पूरे साल अपने खौफ में रखने वाला Corona साल बीतते-बीतते भी दहशत फैला रहा है. अभी हाल में ब्रिटेन में Corona की घातक स्ट्रेन सामने आई है, जिससे सारी दुनिया अलर्ट पर है. अब इसी बीच बेल्जियम से भी एक और डराने वाली खबर सामने आई है.
यहां पर एक केयर होम में Corona संक्रमित संता क्लाज पहुंचा और उससे क्रिसमस Gift लेने वाले 100 से अधिक लोग बीमार हो गए. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 18 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
एन्टवर्प के केयर होम में आयोजित क्रिसमस
जानकारी के मुताबिक, एक मीडिया रिपोर्ट के जरिए तेजी से Corona फैलने वाली यह खबर सामने आई है. Belgium के केयर होम में क्रिसमस का आयोजन किया गया था. यहां जो Santa Claus पहंचा था वह Corona से संक्रमित था. ऐसे में केयर होम में रहने वाले 121 लोग और 36 स्टाफ मेंबर संक्रमित हो गए. इनमें से 18 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
बीमार था Santa Claus
क्रिसमस का यह कार्यक्रमं Belgium के एन्टवर्प के केयर होम मे आयोजित हो रहा था. इस कार्यक्रम का उद्देश्य था कि यहां के रहने वाले बुजुर्गों का मनोबल बढ़ाया जा सके. इस सिलसिले में केयर होम के एक डॉक्टर जो कि वहां देखरेख किया करते थे उन्हें Santa Claus बनाकर बुलाया गया था.
एक सप्ताह पहले आयोजित इस कार्यक्रम में जब चिकित्सक पहुंचे तो वह अस्वस्थ थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बुजुर्ग सदस्यों के साथ कार्यक्रम में शिरकत की.
होम केयर में Corone विस्फोट
इसके अगले दिनों में संता बने डॉक्टर की तबीयत अधिक खराब हो गई. ऐसे में जब उनका Corona टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट Positive आई. दूसरी ओर धीरे-धीरे केयर होम को बुजुर्ग लोग भी धीरे-धीरे बीमार पड़ने लगे. इस तरह एक-एक करके कई सदस्य Corona Positive निकलते गए.
क्रिसमस के दिन पांच लोगों की मौत
रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना (Coronavirus) की वजह से अभी तक 121 लोग और 36 स्टाफ संक्रमित हो चुके हैं. क्रिसमस से एक दिन पहले और क्रिसमस के दिन पांच लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जिसके बाद केयर होम के अभी तक 18 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना के मामले बढ़ने के बाद प्रशासन ने सांता क्लॉज को ही सुपरस्प्रेडर करार दिया है.
मेयर विम कीयर्स ने कहा कि केयर होम के लिए अगले 10 दिन मुश्किल भरे रहेंगे. उन्होंने स्वीकार किया कि बुजुर्गों को गिफ्ट बांटने के दौरान नियमों का पालन नहीं किया गया.
मेयर ने जताया अफसोस
मेयर विम कैयर्स व्यक्तिगत रूप से इस मामले की जांच करा रहे हैं. उनका कहना है यह इवेंट खुशियां बांटने और मनोरंजन के अच्छे इरादे से आयोजित किया गया था लेकिन अफसोस यहां आए लोगों को कोविड से संक्रमित होना पड़ा.
उन्होंने केयर होम के लिए इसे एक ब्लैक डे करार दिया. स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार सेंटा बना व्यक्ति पहले अस्वस्थ महसूस नहीं कर रहा था और न ही उसमें कोविड-19 का का कोई लक्षण दिखा था.
खराब वेंटिलेशन को बताया जिम्मेदार!
बेल्जियम (Belgium) के टॉप वैज्ञानिक का कहना है कि उन्हें नहीं लगता है कि सांता के आने से इतने लोग संक्रमित हुए होंगे. प्रमुख वायरोलॉजिस्ट मार्क वैन रैन्स्ट ने आशंका जताई कि केयर होम में खराब वेंटिलेशन भी कोरोना (Coronavirus) फैलने के लिए जिम्मेदार हो सकता है
यह भी पढ़िएः Bad News: Pfizer के वैज्ञानिक का दावा, 10 साल तक Corona से निजात नहीं
टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/