नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए कैंपेन अपने चरम पर है,...और इस बीच ट्रंप को लेकर न्यूयॉर्क टाइम्स ने जो खुलासा किया है वो डोनाल्ड ट्रंप की मुसीबत काफी बढ़ाने वाला है. ट्रंप कोरोना को लेकर चीन को कोसते रहे हैं,...उसे सज़ा दिलाने की बात करते रहे हैं, मगर अब चीन में उनके बैंक अकाउंट के खुलासे ने हड़कंप मचा दिया है. पहली बार बाइडेन के लिए चुनाव प्रचार में उतरे पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्रंप को इस बात पर आड़े हाथ लिया है. अब ट्रंप को जवाब देना होगा कि आखिर ऐसा क्यों है कि,....एक तरफ़ वो जिनपिंग से लड़ते हैं और जिनपिंग पर ही मरते हैं?
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के घमासान अपने चरम पर है,...और इसमें राष्ट्रपति ट्रंप के चीनी कनेक्शन के खुलासे ने हड़कंप मचा दिया है.अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने खुलासा किया है कि पेशे से बिजनसमैन ट्रंप का चीन में बैंक अकाउंट है और उन्होंने चीन में कई सालों तक बिजनेस प्रोजेक्ट पर काम भी किया है. चीनी खाते का कंट्रोल ट्रंप इंटरनेशनल होटल मैनेजमेंट के पास है और इतना ही नहीं इस अकाउंट से 1 लाख 88 हजार 565 डॉलर का स्थानीय टैक्स भी अदा किया गया है.
इस खुलासे ने चुनाव प्रचार की आग में घी का काम किया है,...अब तक चीन को कोसने वाले और अपने प्रतिद्वंद्वी बाइडेन को चीन का हमदर्द बताने वाले ट्रंप अब अपने चीनी कनेक्शन के खुलासे से खुद घिर गए हैं. अब तक चीन और बाइडेन पर उठाए गए उनके सवाल संदेह के घेरे में हैं.
जब तक इस पर ट्रंप खेमे की तरफ़ से मुकम्मल जवाब नहीं मिल जाता आखिर जनता का भरोसा वो कैसे जीत पाएंगे? मौक़ा अच्छा देखा इसलिए तपते लोह पर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ज़ोरदार हमला किया. फिलाडेल्फिया में एक चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप के चीनी खाते पर बात करते करते ओबामा हैरानी की मुद्रा में हंस पड़े.
डोनाल्ड ट्रंप पर फूटा ओबामा 'बम'
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा ''ट्रंप कोरोना के लिए चीन को जिम्मेदार बता कर उसे सज़ा देने की बात करते हैं और दूसरी तरफ़ चीन के बैंक में उनके अकाउंट्स का खुलासा होता है. हैरानी है, क्या आप सोच सकते हैं कि एक तरफ मैं चीन को सज़ा दिलाने का वादा करूं और वहीं के बैंक में अपना पैसा जमा करूं और फिर राष्ट्रपति बनने की कोशिश करूं?"
'सज़ा दिलाने के वादे पर भारी पड़ा ट्रंप का झूठ?'
ट्रंप और बाइडेन दोनों खेमों ने कैंपेन में रात-दिन एक कर दिया है। ट्रंप जहां बड़ी बड़ी रैलियां कर रहे हैं,...वहीं बाइडेन ग्रुप छोटी-छोटी सभाओं के जरिए आगे बढ़ रहा है.अब डेमोक्रेटिक कैंडिडेट जो बाइडेन के लिए मैदान में खुल कर उतर आए हैं पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा. पहली बार इस चुनाव प्रचार में उतरे ओबामा ने कोरोना का सबसे संवेदनशील मुद्दा उठा दिया और सीधा ट्रंप पर हमला किया.
क्लिक करें- भारत के मिसाइल और ड्रोन करेंगे सटीक प्रहार
बराक ओबामा ने कहा ''कोविड-19 से बचने के लिए जो बुनियादी सावधानियां रखनी चाहिए, ट्रंप ने वो भी रखना मुनासिब नहीं समझा तो वो आम अमेरिकियों की हिफ़ाजत कैसे करेंगे?''
रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना से निपटने के बाद भले दोगुने उत्साह से प्रचार में कर ये जताना चाहा था कि इस संक्रमण से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा. बल्कि एक संबोधन में तो उन्होंने कोरोना को भगवान का आशीर्वाद तक बता दिया था. ट्रंप ये सब जिन आरोपों से बचने के लिए कर रहे थे, अब ओबोमा ने सीधे उस दुखती रग पर हाथ रख दिया है कि जो शख्स खुद संक्रमण से नहीं बच सका वो देश को कैसे बचाएगा? बहरहाल इन चर्चित मुद्दों के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति ने ट्रंप के बर्ताव को लेकर भी उनकी आलोचना की.
'खुद संक्रमित होने वाला अमेरिका को कैसे बचाएगा?'
फिलाडेल्फिया में ओबामा ने कहा ''मैंने ओवल के ऑफिस में उन दोनों के साथ बैठक की है जो अभी राष्ट्रपति चुनाव की रेस में हैं और दोनों बिल्कुल अलग मिज़ाज के हैं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि डोनाल्ड ट्रंप मेरे विजन को अपनाएंगे या मेरी नीतियों पर चलेंगे. लेकिन मैने देश की खातिर जो उम्मीद की थी कि वो अपने काम को लेकर कुछ तो गंभीर होंगे, पर ऐसा नहीं हुआ''
अब भला ट्रंप ऐसी आलोचना सुन कर चुप रहने वाले कहां हैं,...सो उन्होंने बाकी विवादास्पद मुद्दों पर फिलहाल तो जवाब नहीं दिया पर बाइडेन से खुद की तुलना किए जाने को लेकर ओबामा पर बरस पड़े.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा ''ओबामा मेरी तुलना नींद में रहने वाले बाइडेन से कर रहे हैं, आप ही बताइए ये सही है या गलत? धूर्त हिलरी क्लिंटन के लिए ओबामा से ज्यादा प्रचार किसी ने नहीं किया. वो मुझे नहीं जानते थे,...मैं आगे आया राष्ट्रपति चुनाव लड़ा और फिर जीत गया. मुझे लगता है उस रात हिलेरी क्लिंटन से ज्यादा दुखी बराक हुसैन ओबामा ही थे,बिल्कुल बराक हुसैन ओबामा''
दरअसल ट्रंप से पहले ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति थे और तब उनके साथ जो बाइडेन उपराष्ट्रपति पद पर थे. लेकिन ट्रंप से उम्र में 4 साल बड़े जो बाइडेन अब तक जिस तरह से प्रचार कर रहे थे,...ओबामा ने अपने बेहद आक्रामक अंदाज़ में उसे बदल कर रख दिया है. उन्होंने जो बाइडेन और कमला हैरिस को हर हाल में ट्रंप से बेहतर बताया, और ट्रंप के व्यवहार को अमेरिका के लिए बेदतर
बराक ओबामा ने कहा ''अमेरिका बहुत अच्छी और सभ्य जगह है,...लेकिन अभी शोर-शराबा और बेवकूफी ही दिख रही है,फिलाडेल्फिया के लोगों सोचिए एक-दूसरे से सम्मान और गरिमा के साथ पेश आने पर ये देश कितना महान बन सकता है. और ये तभी होगा जब हमारे चुने हुए प्रतिनिधि जिम्मेदार व्यावहार करें. पर इस मायने में अभी अंधकारमय वक्त है. ऐसे में मैं आपको जो बाइडेन और कमला हैरिस की देश को नेतृत्व देने की क्षमता पर विश्वास करने के लिए कह रहा हूं.''
अब ट्रंप के लिए,ओबामा को जवाब देना आसान नहीं होगा, क्योंकि ओबामा का ट्रंप पर प्रहार व्यक्तिगत आरोपों को लेकर है और सीधा है. ओबामा आगे शनिवार को मियामी में और अगले हफ्ते ओरलैंडो में चुनाव प्रचार में शामिल होंगे. अगर ओबामा ऐसा ही तेवर अपनाते हैं तो ट्रंप के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी होने वाली है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234